कीबोर्ड Keyboard की कुंजी पर अक्षर, अंक और संकेत लिखे होते हैं, इन कुंजी (Keys) को दबाकर या टाइप करके कम्प्यूटर के संकेत या डाटा पहुँचाया जाता है। यह की-बोर्ड 83, 84, 101, 102 या 104 कुंजी होती है।
कीबोर्ड किसे कहते हैं?
कीबोर्ड का आविष्कार
कीबोर्ड में कितनी कीज होती है
कीबोर्ड के प्रकार (Types of Keyboard)
कीबोर्ड लेआउट (Keyboard layout)
कीबोर्ड की प्रमुख बटन (Keys)
भौतिक रूप से कंप्यूटर का कीबोर्ड आयताकार होता है तथा इसमें बटने (Keys) होती है। कीबोर्ड में सामान्यतः Keys अंकित होती है अथवा छपी हुई होती है।
कीबोर्ड की लगभग आधी keys अक्षर संख्या या characters बनाती है अन्य कुंजी को press करने पर actions होते हैं तथा कुछ कार्य को करने के लिए एक साथ कई keys को press किया जाता है।
1. Alphabet keys :- इसमें 26 keys होती हैं।
2. Number keys :- इसमें 0 से 9 तक keys होती हैं।
3. Function keys:- इसमें F1 से F12 तक keys होती हैं।
4. Arrow keys:- इसमें 4 keys होती हैं।
5. Numberic keys:- इसमें 17 keys होती हैं।
6. Modifier keys :- इसमे 3 keys होती है
की-बोर्ड के प्रकार (Types of Keyboard)
1. एप्पल मैकिनटोश कीबोर्ड (apple Macintosh keyboard) - एप्पल मैकिनटोश कीबोर्ड को एडीबी ADB कहते हैं चूँकि यह एप्पल डेस्कटॉप को बस bus से कनेक्ट करता है तथा यह दो प्रकार में उपलब्ध है- स्टैंडर्ड तथा एक्सटेंडेड. स्टैंडर्ड कीबोर्ड में 15 अतिरिक्त फंक्शन कीज keys होती है।2. पर्सनल सिस्टम या PS/2 कीबोर्ड (personal system's or PS/2 keyboard) - PS/2 कीबोर्ड PS/2 कनेक्टर के साथ इंट्रीग्रेटेड कंप्यूटर्स हेतु डिजाइन किए गए हैं। PS/2 कनेक्टर का गोल पेन होता है तथा इसके लिए यूएसबी (USB) पोर्ट की आवश्यकता नहीं होती है।
3. मल्टीमीडिया कीबोर्ड (multimedia keyboards) - मल्टीमीडिया कीबोर्ड स्टैंडर्ड कीबोर्ड के समान होता है, परंतु इसमें मल्टीमीडिया उद्देश्य जैसे आवाज, वीडियो, कंट्रोल इत्यादि हेतु बटन होते हैं।
4. गेमिंग कीबोर्ड (gaming keyboard) - गेमिंग कीबोर्ड में प्रोग्रामबिल keys, मैक्रो, फंक्शन या डिजिटल डिस्पले होते हैं, जिसे खेल खेलने हेतु उपयोग करते हैं। यह यूएसबी द्वारा कनेक्ट हो सकता है अथवा तार रहित wireless भी हो सकता है।
5. मेंब्रेन कीबोर्ड (membrane keyboard) - इस तरह के कीबोर्ड पारदर्शी तथा प्लास्टिक सेल से कवर किए हुए होते हैं, जो ज्यादातर चिकित्सीय सुविधाओं हेतु उपयोग होते हैं इन्हें मोबाइल या लैंडलाइन फोन में भी उपयोग कर सकते हैं।
6. इंटरनेट कीबोर्ड (Internet Keyboard)- इंटरनेट की बोर्ड उन लोगों के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो ईमेल लॉन्च, ब्राउज़र लॉन्च, होम, बैक तथा फॉरवर्ड कीज (keys) का उपयोग करते हैं।
7. ऑन स्क्रीन कीबोर्ड (On-screen Keyboard)- यह एक विजुवल कीबोर्ड है, जो कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है तथा फिजिकल कीबोर्ड की जगह उपयोग होता है।
8. एर्गोनोमिक कीबोर्ड (Ergonomic Keyboard) - यह जानते हैं। बहुत सारी कंपनियों ने एक खास प्रकार की कीबोर्ड का निर्माण किया है, जो यूजर को टाइपिंग करने में दूसरे पारंपरिक कीबोर्ड की अपेक्षा अधिक आराम देते हैं। ऐसे Keyboard को Ergonomic Keyboard कहा जाता हैं। इस तरह के Keyboard पर typing करने में काफी आसानी होती है
9. QWERKY writer कीबोर्ड - इस कीबोर्ड की खासियत यह है कि यह एक टाइपराइटर की तरह कार्य करता है इसमें उसब और ब्लूटूथ ऑटो इनेबल्ट रहते हैं इसका उपयोग अधिकतर मेकेनिकल वर्क में होता है।
10. तार रहित कीबोर्ड (Wireless Keyboard)- Wireless keyboard यूजर को keyboard में wire का उपयोग नही किया जाता है। कुछ कंपनियों ने Wireless keyboard का बाजार में प्रवेश कराया है।
सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू (positive and Negative Aspects) - तारमुक्त कीबोर्ड के निम्नलिखित सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलू हो सकते हैं।
सकारात्मक पहलू (positive Aspects) -
1. तार के झंझट से मुक्ति
2. डेस्क स्पेस की बचत
3. कीबोर्ड पोर्टेबिलिटी अर्थात कीबोर्ड को ईधर - उधर ले जाया जा सकता है।
नकारात्मक पहलू (Negative Aspects) -
1. तकनीकी जटिलता (technical complexity)
2. अपेक्षाकृत महँगा
3. अधिक टिकाऊ
की-बोर्ड लेआउट (Keyboard layout) -
कीज की व्यवस्था के अनुसार मुख्य कीबोर्ड लेआउट्स होते हैं- (a) QWERTY
(b) AZERTY
(c) QWERTZ
(d) HCESAR
(e) DVorak
(f) cdemak
चूंकि कीबोर्ड में अक्षरों का क्रम ऊपरी बाये कोने पर QWERTY होता है इसलिए इसे QWERTY कहते हैं यह सबसे ज्यादा प्रचलित कीबोर्ड लेआउट है।
Keyboard की प्रमुख बटन (Keys)
Keyboard की प्रमुख बटन (Keys) की जानकारी निम्न है-
Alphabet Keys |
Number Keys |
Cursor Control Keys |
इस Keypad का स्वरूप एक साधारण Electronic Calculator की तरह होता है। हम Computer में जो डेटा भरते हैं, उसमें लगभग 90% डेटा Numeric होता है। इस पर हम केवल एक हाथ से Numeric डेटा टाइप कर सकते हैं। इसको क्रियाशील (Functional) करने के लिए Num lock बटन On होना चाहिए।
उदाहरण के लिए ; Windows वातावरण में Control के साथ C (Ctrl+C) दबाने पर चुनी हुई वस्तु या डेटा Clipboard में Copy हो जाता है। दूसरे शब्दों में, यह Copy आदेश का Shortcut है।
MS DOS में Enter key दबाने पर Computer या Icon को Active करने का आदेश दिया जाता है। इसका उपयोग दस्तावेज (Document) तैयार करते समय नया ‘Paragraph’ शुरू करने के लिए भी किया जाता है।
Modify key |
होम (Home) :- Cursor को लाइन के शुरूवात में ले जाता है। Home तथा Ctrl को एक साथ Press करने पर Cursor वर्तमान Page या Document के आरंभ में चला जाता है। किसी webpage को देखने के दौरान Home Button दबाने पर Cursor उस Webpage के प्रारंभ में चला जाता है।
एंड (End) :- Cursor को लाइन के शुरूवात में ले जाता है। Home तथा Ctrl को एक साथ Press करने पर Cursor वर्तमान Page या Document के End में चला जाता है। किसी webpage को देखने के दौरान Home Button दबाने पर Cursor उस Webpage के End में पहुंच जाता है।
पेज अप (Page up) :- Cursor को Document के पिछले पेज में ले जाता है।
पेज डाउन (Page down) :- Cursor को Document के अगले पेज में ले जाता है।
स्क्रॉल लॉक कुंजी (Scroll lock key) :- इस Button को Press से computer Screen पर आ रही सूचना एक स्थान पर रुक जाती है। सूचना को फिर से Start करने के लिए यही Button दबाना पड़ता है।
पॉज कुंजी (Pause key) :- इसका कार्य Scroll Lock Button जैसा ही है। किसी भी दूसरे Button को Press करने पर सूचना पुनः आना Start हो जाती है।
इंसर्ट कुंजी (Insert Keys) :- इसका प्रयोग पहले से संग्रहित डेटा पर Overwrite करने के लिए किया जाता है। Insert button दबाकर कोई Typing Button दबाने पर Cursor के ठीक बाद स्थित Number या letter मिट जाता है तथा उसके बाद नया Text टाइप हो जाता है।