Input or Output Objective (MCQ) in hindi

Input or Output Objective (MCQ) in hindi

आज हम आपको Input or Output Objective (MCQ) in hindi से related 100 Objective provide करायेंगे जो कि आपके एग्जाम के लिए बहुत ही हेल्प फुल होंगे और Input or Output Objective (MCQ) in hindi के ये 100 Objective आपके किसी भी computer से related एग्जाम में मदद करेंगे।


100 Input or Output MCQ -


1. लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता है-

(a) लेजर बीम
(b) प्रकाशीय ड्रम
(c) आवेशित स्याही टोनर
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


2. निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है-

(a) प्रिंटर 
(b) की-बोर्ड
(c) माउस 
(d) प्रचालन तंत्र
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


3. दो प्रचलित आउटपुट डिवाइस हैं-

(a) मॉनीटर व प्रिंटर
(b) की-बोर्ड और माउस
(c) सीडी और फ्लापी 
(d) स्कैनर व प्रिंटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)


4. आब्जेक्ट की प्रॉपर्टी में जाने के लिए प्रयुक्त माउस टेक्निक है-

(a) डैगिंग 
(b) ड्रापिंग
(c) राइट क्लिक 
(d) लेफ्ट क्लिक 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Ans.- (c)


5. कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है-

(a) मॉनीटर 
(b) की-बोर्ड
(c) एएलयू 
(d) सीपीयू
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (a)


6. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है

(a) ज्वॉयस्टिक 
(b) मैग्नेटिक टेप
(c) मेग्नेटिक डिस्क. 
(d) मॉनीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


7. की-बोर्ड किस प्रकार का डिवाइस है-

(a) आउटपुट 
(b) इनपुट
(c) दोनों 
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (b)


8. निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट का एक माध्यम है-

(a) स्कैनर
(b) माउस
(c) प्रिंटर 
(d) की-बोर्ड
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (c)


9. कम्प्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट और न्यूमेरिकल डाटा प्रवेश कराने की सर्वाधिक सामान्य पद्धति है-

(a) की-बोर्ड
(b) स्कैनर
(c) प्रिंटर
(d) प्लॉटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)
*

10. आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते हैं।

(a) डाटा देखना या प्रिंट करना
(b) डाटा स्कैन करना
(c) डाटा इनपुट करना
(d) डाटा भेजना
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)


 11. डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती है-

(a) प्रिंटर द्वारा 
(b) फ्लॉपी द्वारा
(c) हार्ड डिस्क द्वारा. 
(d) सीड़ी द्वारा
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)


12. निम्नलिखित में किस समूह में केबल इनपुट डिवाइस है-

(a) माउस, की-बोर्ड, मॉनीटर
(b) माउस, की-बोर्ड प्रिंटर
(c) माउस, प्रिंटर, मॉनीटर
(d) माउस, की -बोर्ड, स्कैनर
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


13.  स्कैनर, स्कैन करता है।

(a) पिक्‍चर्स
(b) टेक्स्ट
(c) पिक्‍चर्स और टेक्स्ट दोनों
(d) न तो पिक्चर्स और न हो टेक्स्ट
(e) इनमें से कोई नहों

Ans.- (c)


14. ... कम्प्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है-

(a) माउस 
(b) ज्वायस्टिक
(c) की-बोर्ड 
(d) पेन ड्राइव
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (b)


15. .. साफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी है-

(a) भौतिक पुर्जा 
(b) प्रिंटेड पुर्जा
(c) प्रिंटेट आउटपुट... 
(e) आउटपुट डिवाइस
(f) इनमें से कोई नही

Ans.- (c)


16. Ctrl shift तथा Alt  को कहते हैं-

(a) मोडिफायर की
(b) फंक्शन की
(c) अल्फान्यूमेरिक की
(d) इनमें से कोई नही
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)


17. किसी उत्पाद पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को कहते हैं-

(a) ओएमआर 
(b) बार कोड्स
(c) ओसीआर 
(d) स्कैनर
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (b)


18. MICR में C का पूरा रूप है-

(a) कोड 
(b) कलर
(c) कैरेक्टर 
(d) कम्प्यूटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (c)


19. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सा बटन (key) किसी दूसरे बटन (key) के साथ कॉम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है-

(a) फंक्शन 
(b) कंट्रोल
(c) स्पेस बार 
(d) एरो
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (b)


20. अंकीय कोर्ड के माध्यम से कम्प्यूटर में इनपुट करने का कौन-सा साधन है

(a) की बोर्ड 
(b) मानीटर
(c) स्कैनर
(d) माउस
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (c)


21. प्रिन्टर कितने प्रकार के होते हैं?

(a) एक 
(b) दो
(c) तीन 
(d) चार
(e) पांच

Ans.- (b)


22. कम्प्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग -अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्‍या कहते हैं?

(a)  कोड 
(b) मैस्लेटिक टेप
(c)  स्कैनर 
(d) बार कोड
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


23. लाइन प्रिंट एक मिनट में कितने
 चिन्ह छापता है?

(a) 100 से 200 
(b) 5 से 50
(c) 5 से 100 
(d) 20 से 50
(e) 200 से 2000

Ans.- (e)


24. सबसे ज्यादा काम में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन-से होते हैं?

(a) लेजर 
(b) लाइन
(c) इंकजेट 
(d) डॉट मैट्रिक्स
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


25. स्कैनर का स्वरूप निम्न में से किस मशीन से मिलता हैं?

(a) टाइप मशीन 
(b) फ्रांकिंग मशीन
(c) फोटो कॉपीयर
(d) साइक्लोस्टाइल
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (c)
*

26. कम्प्यूटर की -बोर्ड में कितने ऐरो के बटन होते हैं?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन 
(d) चार
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


27. वर्तमान में चल रहे की-बोर्ड की संख्या रूपी बटनों की संख्या कितनी बार दुहरायी गयी है?

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (b)


28. कम्प्यूटर में माउस के नीचे रखी स्लेट के आकार की वस्तु को क्या कहते हैं?

(a)माउस कवर...
(b) माउस पैड
(c) माउस रक्तक
(d) माउस चालक
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (b)


29. निम्न में से आउटपुट डिवाइस कौन है?

(a) प्रिन्टर 
(b) मॉनिटर
(c) माउस 
(d) a तथा b दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


30. डेटा किस रूप में हो सकते हैं?

(a) अलिखित
(b) लिखित
(c) अश्रव्य
(d) चाझुप
(e) a तथा b दोनों

Ans.- (e)


31. कम्प्यूटर तथा मानव का संपर्क ...... के द्वारा होता है?

(a) इनपुट एवं आउटपुट
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) सी.पी.यू
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)


32. निवेश/निर्गम के प्रकार में कौन शामिल नहीं है?

(a) ध्वनि माध्यम
(b) प्रकाश माध्यम
(c) यांत्रिक माध्यम
(d) दृश्यमूलक माध्यम
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (b)


33. निम्न में से कौन-सा माउस जैसा कार्य करता है?

(a) की-बोर्ड 
(b) स्कैनर
(c) आइकॉन
(d) ट्रैकबॉल
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


34. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है?

(a) माउस 
(b) की-बोर्ड
(c) लाईट-पेन 
(d) वी.डी.यू.
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


35... माउस का कौन-सा बटन सामान्यतः OK के लिए उपयोग
में लाया जाता है?

(a) बायाँ
(b) दायाँ
(d) बीच वाला 
(e) व्हील
(f) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)


36.सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर है-

(a) लेजर प्रिंटर
(b) जेट प्रिंटर
(c) थर्मल प्रिन्टर 
(d) डेजी डील प्रिन्टर
(e) इनमे से कोई नही

Ans.- (a)


37. L.C.D. का पूरा नाम क्‍या होता है?

(a)   crystal device
(b) light central display
(c) liquid central display
(d) liquid crystal display
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


38. कम्प्यूटर सिस्टम में ..... के माध्यम से  टेक्स्ट और न्यूमैरिकल डाटा प्रवेश कराने कि पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है-

(a) की-बोर्ड 
(b) स्कैनर
(c) प्रिंटर
(d) प्लॉटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)


39. आउटपुट डिवाइसेज निम्नलिखित संभव बनाते हैं-

(a) डाटा देखना या प्रिन्ट करना
(b) डाटा स्कैन करना
(c) डाटा इनपुट करना
(d) डाटा भेजना
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (a)


40. डगलस सी. इन्जेलबर्ट ने स्टेनफार्ड रिसर्च लेबोरेटरी में माउस का आविष्कार कब किया था?

(a) 1964
(b) 1980
(c) 1970
(d) 1952
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (a)


41. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट का माध्यम है?

(a) स्कैनर
(b) माउस
(c) प्रिंटर
(d) की -बोर्ड
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (c)


42. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं?

(a) स्कैनर प्रिन्टर मॉनीटर
(b) की-बोर्ड, प्रिन्टर मॉनीटर
(c) माउस, प्रिन्टर, मॉनोटर
(d) प्लॉटर, प्रिन्टर, मॉनीटर
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


43. कम्प्यूटर की मेमोरी में डाला गया कोई आंकड़ा या निर्देश को ...... माना जाता है। 
(a) स्टोरेज
(b) आउटपुट 
(c) इनपुट
(d) सूचना 
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (c)


44. .. कम्प्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता हैं?

(a) RAM
(b) प्रिन्टर
(c) मॉनिटर
(d)  ROM
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (c)


45. नंबर पैड डिरेक्सनल एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप ..... 'की' दबाते हैं।

(a)  नम लॉक
(b) कैप्स लॉक
(c) एगे लॉक
(d) शिफ्ट
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)



46.. ऑपरेटर के द्वारा किये गए कार्य कम्प्यूटर के किस भाग में दिखायी देते हैं?

(a) सी.पी.यू.
(b) वी.डी.यू.
(c) एएल-यू.
(d) आई.बी.एम.
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (b)

*
47. निम्न में मे कौन उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता है?

(a) इम्पैक्ट प्रिंटर
(b) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
(c) plotters
(d) a तथा b दोनों
(e) non plotters

Ans.- (c)


48. कम्प्यूटर की-बोर्ड में (F) से प्रयोग होने वाले फंक्शन बटनों की संख्या कितनी होती है?

(a) नौ 
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) बारह
(e) बीस

Ans.- (d)


49. कम्प्यूटर में 'की-बोर्ड' का क्या काम है?

(a) छपना
(b) टाइप करता
(c) इनपुट करता 
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (c)


50. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को ..... कहते है

(a)प्राइसेस 
(b) OCR
(c) स्कैनर्स
(d) बारकोड्स
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


51.किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?

(a) लेजर प्रिंट 
(b) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(c) लाईन प्रिंटर
(d) प्लॉटर
(e) इलमें से कोई कही

Ans.- (b)


52. कम्प्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है?

(a) आउटपुट 
(b) इनपुट
(c) सॉफ्टवेयर
(d) स्टोरेज
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (a)


53. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सी कुंजी दूसरी कुंजी के साथ कॉम्बिनेशन में प्रयुक्त को जाती है?

(a) फंक्शन
(b) स्पेसवार
(c)अल्टर
(d) कंट्रोल
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


54. ......एक प्रकार से सस्ते कैमरे होते हैं जो कम्प्यूटर के साथ लगे रहते हैं और उनका उपयोग विडियो फ्रीक्वेंसी, विडियो
चैटिंग और लाइव वेब ब्रोडकास्ट के लिए होता है।

(a) वेबकैम्स
(b) वेबपिक्स
(c) आराउजरकैप्स 
(d) ब्राउजरपिक्स
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)


55. OCR का पूर्णरूप क्या है?

(a)Optical Character Recognition
(b) Optical CPU Recognition
(c) Optimal Character Rendering
(d) Other Character Recognition
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (a)


56. ग्रफिकल यूजर एनवायरमेंट में स्टैंडर्ड प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में कौन-सी डिवाइस प्रयोग में लायी जाती है?

(a) को बोर्ड 
(b) माउस
(c) ऑएस्टिक
(d) ट्रैक बॉल
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (b)


57. इनमे में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नही है?

(a) प्लॉटर
(b) प्रिंटर
(c) मॉनिटर 
(d) टच स्क्रीन
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


58. माउस...... सामान्यतः एरो आकार में दिखाई देता है।

(a) इंडिकेटर/दर्शक 
(b) सर्कर
(c) मीटर 
(d) पॉइंटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


59. व्यक्तिगत कम्प्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइज/ उपकरण है

(a) फ्लॉपी डिस्क 
(b) यूएसबी अंगुठा ड्राइव
(c) स्लिप डिस्क 
(d) हार्ड डिस्क ड्राइव
(e) पेन ड्राइव

Ans.- (a)


60. कम्प्यूटर्स के लिए निम्न में से कौन-से डिजिटल इनपुट उपकरण है......

(a) डिजिटल केमकोर्डर 
(b) माइक्रोफोन
(c) स्कैनर 
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


61. एक विक्रेता क्लर्क, चेक आउट काउंटर पर किसी चीज का टैग स्कैन कर रहा है बजाय इसके कि सिस्टम में कोइंग करना, वह ....... का प्रयोग कर रहा है।

(a) इनपुट ऑटोमेशन.. 
(b) आइटम डेटा ऑटोमेशन
(c) स्कैनिंग ऑटोमेशन 
(d) सोर्स डाटा ऑटोमेशन
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


62. उस कुंजी को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर की मेमोरी से सूचना और स्क्रीन करेक्टरों को इरेज कर देगी? 

(a) एडिट 
(b) डिलीट कुंजी 
(c) डमी आउट 
(d) ट्रस्ट की
(e) इस्केप कुंजी 

Ans.- (b)


63. सिलेक्ट या हाइलाइट करने के लिए प्रायः किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) आइकन 
(b) की बोर्ड
(c) हार्डडिस्क 
(d) फ्लॉपी डिस्क
(e) माउस

Ans.- (e)


64. X के पास अपनी रिपोर्ट को प्रिंट करने के लिए कोई प्रिंटर नहीं है। वह इसे Y के कम्प्यूटर में ले जाना चाहता है क्योंकि Y के पास प्रिंटर है।  अपनी रिपोर्ट कहां सेव कर सकता है?

(a) हार्ड ड्राइव
(b) कागज का टुकडा
(c) स्कैनर 
(d) मॉनीटर
(e) फ्लॉपी डिस्क

Ans.- (e)


65. डाटा इनपुट करने के लिए बार-बार प्रयोग में आने वाले हार्डवेयर का भाग क्या कहलाता है?

(a) की बोर्ड 
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) कर्सर 
(d) सॉफ्टवेयर
(e) हार्डवेयर

Ans.- (a)
*

66. .....को स्क्रीन या मॉनिटर भी कह सकते हैं।

(a) प्रिंटर 
(b) स्कैनर
(c) हार्ड डिस्क 
(d) सॉफ्टवेयर
(e) डिस्प्ले

Ans.- (e)


67. ट्रैक बाल ..... का एक उदाहरण है।

(a) प्रोसेसिंग डिवाइस
(b) पॉइंटिंग डिवाइस
(c)आउटपुट डिवाइस.
(d) सॉफ्टवेयर डिवाइस
(e) प्रिंटिंग डिवाइस

Ans.- (b)


68. इनफार्मेशन इनपुट करने के लिए आप माउस जैसे ...... का यूज करते हैं

(a) आउटपुट डिवाइस 
(b) इनपुट डिवाइस
(c) स्टोरेज डिवाइस. 
(d) प्रोसेसिंग डिवाइस
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (b)


69. माउस के दाएं बटन पर क्लिक करने से क्या दिखाई देता है?

(a) वही होता है जो बाई तरफ क्लिक करने पर होता है
(b) एक विशेष मेनू
(c) कुछ नही होता है
(d) माउस पर दाई तरफ क्लिक नही हो सकता
(e) कम्प्यूटर स्लीप मोड में चला जाता है

Ans.- (b)


70. ...... एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है।

(a) प्रिंटर 
(b) मॉनिटर
(c) स्कैनर 
(d) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (c)



71. ........में प्रिंटिंग हेड और कागज का सम्पर्क होता है।

(a) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
(b) इम्पैक्ट प्रिंटर
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नही
(e) थर्मल प्रिंटर

Ans.- (b)


72. निम्न में से किस तरह के वर्ण में की बोर्ड शामिल होगा?

(a) फ़िटिंग डिवाइस. 
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) पॉइंटिंग डिवाइस. 
(d) स्टोरेज डिवाइस
(e) इनपुट डिवाइस

Ans.- (e)


73. आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके,  आप ........... कर सकते हैं?

(a) डाटा इनपुट
(b) डाटा स्टोर
(c) डाटा स्कैन
(d) डाटा व्यू या प्रिंट
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


74. कम्प्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?

(a) प्लॉटर 
(b) स्कैनर
(c) माउस 
(d) प्रिंटर
(e) की बोर्ड

Ans.- (b)


75. कर्सर को मौजूदा स्थिति के बाई ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं

(a) बैकस्पेस 
(b) डिलीट
(c) इन्सर्ट 
(d) इस्केप
(e) कंट्रोल
 
Ans.- (a)


76. किन कुंजियों से नंबर जल्दी टाइप किए जा सकते हैं?
(a) कंट्रोल, शिफ्ट एवं आल्ट
(b) फंक्शन कुंजियां
(c) न्यूमेरिक की पेड
(d) ऐसे कुंजियां
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (c)


77. .........का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किया जाता है जिसे मेमोरी में स्टोर किया जाता है?

(a) प्रिंटर 
(b) लेजर बीम
(c) स्कैनर 
(d) टचपैड
(e) कीबोर्ड

Ans.- (c)


78. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है?

(a) जिग-जैग
(b) हॉरिजेन्टली
(c) वर्टिकली
(d) केंद्र से सबसे दूर के कोने तक
(e) डायगोनली

Ans.- (e)


79. मॉनिटर का रेजोल्यूशन जितना अधिक हो........

(a) पिक्सल उतने हो अधिक होंगे
(b) स्क्रीन कम साफ होगी
(c) पिक्सल और अधिक अलग-अलग हो जाते हैं
(d) पिक्सल एक साथ पास-पास हो जाते हैं
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (a)


80.सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पॉइंटिंग इनपुट डिवाइस कौन-सी है?

(a)ट्रैकबॉल
(b)टचपैड 
(c) टचस्क्रीन
(d) माउस
(e) स्कैनर

Ans.- (d)


81. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थिति व्होल का क्या उपयोग होता है?

(a) वेब पेजों पर क्लिक करना
(b) शट डाउन करना
(c) सिलेक्ट आइटमों को क्लिक करना
(d) विभिन्न वेब पेजों पर जम्प करना
(e) स्क्रॉल करना

Ans.- (e)


82. वॉइस डाटा को शब्दों में इंटरप्रेट कर सकता है जिसे कंप्यूटर समझ सकता है।

(a) स्पीच इनपुट हार्डवेयर
(b) टॉकिंग सॉफ्टवेयर
(c) वर्ड रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर
(d) स्पीच रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर
(e) एडोब रीडर

Ans.- (d)


83. जब तक कम्प्यूटर हस्तलेख को न पहचान ले, तब तक इनपुट डिवाइस को-

(a) सूचना को सेकेडरी स्टोरेज में स्टोर करना होगा
(b) सूचना को ऑप्टीमाइज करना होगा
(c) सूचना को डिजिटाइज करना होगा
(d) सूचना को स्क्रीन पर दिखाना होगा
(e) आडटपुट डिवाइस भी बनाना होगा

Ans.- (c)


84. कम्प्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस कौन-सी है?

(a) स्कैनर 
(b) प्रिंट
(c) कीबोर्ड 
(d) माउस
(e) मॉनिटर

Ans.- (e)


85. ये कौन-सी डिवाइस हैं जो जानकारी एंटर करती है और कम्प्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती हैं?

(a) सॉफ्टवेयर 
(b) आउटपुट डिवाइसें
(c) हार्डवेयर 
(d) इनपुट डिवाइसें
(e) इनपुट आउटपुट डिवाइसें

Ans.- (d)


86. कम्प्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनुपट डिवाइस है ....

(a) प्रिंटर 
(b) माउस
(c) की-बोर्ड 
(d) टचपैड
(e) स्कैनर

Ans.- (e)


87. कम्प्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस हैं?

(a) स्टोरेज 
(b) आउटपुट
(c) सॉफ्टवेयर 
(d) इनपुट
(e) इनपुट और आउटपुट डिवाइसें 

Ans.- (d)


88. निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है?

(a) प्रिंटर 
(b) स्पीकर
(c) मॉडेम 
(d) मॉनीटर
(e) स्कैनर

Ans.- (c)


89. डिवाइस जो कम्प्यूटर को आपके साथ कम्युनिकेट करने देते हैं उन्हें ..... कहते हैं।

(a) इनपुट डिवाइस. 
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) सॉफ्टवेयर डिवाइस 
(d) स्टोरेज डिवाइस
(e) की-बोर्ड

Ans.- (b)


90. इनमें से कौन-सा पाइंट-एंड-ड्रॉ डिवाइस हैं?

(a) माउस 
(b) स्कैनर
(c)प्रिंट 
(d) CD - ROM
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (a)


91. जो व्यक्ति कम्प्यूटर इनपुट के लिए अपने हाथों का प्रयोग नही कर पाते उनकी सहायता निम्न में से कौन-सा सॉफ्टवेयर कर सकता है?

(a) वोडियो कॉन्फ्रेसिंग
(b) स्पीच रिकॉग्निशन
(c) ऑडियो डिजिटाइजर 
(d) सिंथेसाइजर
(e) की-बोर्ड

Ans.- (b)

*
92. मैमोरी में स्टोर्ड डिजिटल इमेज बनाने के लिए हस्तलिखित या मुद्रित टेक्स्ट पढ़ने के लिए... का उपयोग किया जाता है?

(a) प्रिंटर
(b) लेजर बीम
(c) स्कैनर
(d) टचपेड
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (c)


93. अपने फोटो का फेक्स भेजने के लिए आपको जरूरत है?

(a) टेलीफोन लाइन, प्रिंटर, कम्प्यूटर
(b) टेलीफोन लाइन, स्कैनर, कम्प्यूटर, मॉडेम
(c) मॉडेम, टेलीफोन लाइन, कम्प्यूटर
(d) इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, मॉडेम
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (d)


94. पहला कम्प्यूटर माउस किसने बनाया था?

(a) डगलस एन्जलबर्ट 
(b) विलियम माइक
(c) ओएनियल कूघर 
(d) रॉबर्ट जवाकी
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (a)


95. आप गत संध्या को वेब ब्राउजर से सेव की गई इंटरनेट फाइल को ढूंढने में असमर्थ हैं। खोज विकल्प के साथ
फाइल को खोजने के अपने प्रयास में, आप किस एक्सटेंशन की फाइलों को खोजेंगे।

(a) POP
(b)COM
(c)BAT
(d)HTML
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (d)


96. सार्विक उत्पाद कूट (Universal product code)का अंगीकरण
किसके लिये किया गया है-

(a) भवनों में अग्नि सुरक्षा
(b) भूकम्प प्रतिरोधी भवनों के लिए कूट
(c) बारकूट
(d) खाद पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (c)


97. निम्नलिखित में से किसने लेजर का आविष्कार किया-

(a) थियोडर मेमैन 
(b) डेनिस पेपिन
(c) विलियम कोर्टन
(d) फ्रांसिस क्रिक
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (a)


98. ध्वनि के पुतरुत्थान के लिए एक सीड़ी ऑडियो प्लेयर में प्रयुक्त होता है।

(a) क्वार्टज क्रिस्टल 
(b) टाइरेनियम निडल
(c) लेजर बीम 
(d) वेरियम टाइटेनिक सिरेमिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (c)


99. लेजर प्रिंटर है-

(a) इम्पैक्ट प्रिंटर 
(b) नॉन इम्पैक्ट प्रिंट
(c) डाटा मैट्रिक्स प्रिंटर 
(d) लाइन प्रिंटर
(e) इनमें से कोई नही

Ans.- (b)


100. डीपीआई (DPI) दर्शाता है-

(a) डॉट पर इंच 
(b) डिजिटस पर यूनिट
(c) डॉटस पिक्सेल इंच
(d) डाइग्राम पर इंच
(e) इनमें से कोई नहीं

Ans.- (a)


ये 100 Input or Output Objective (MCQ) in hindi आपको कैसे लगे अगर अच्छे लगे हो तो प्लीज कमेन्ट में हमे बताये और इस पोस्ट को शेयर करे




2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने