हेलो दोस्तों आज हम ITI Copa Trade Employability skill paper 2019 in hindi के objective Base question answer देखेंगे इस तरह के objective आईटीआई ITI के हर trade के एग्जाम में पूछे जाते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से ITI Copa Trade Employability skill paper 2019 in hindi के Objective base Questions को पढ़ेगें।
ITI में पूछे जाने वाले Employability skills objective MCQ question answer for all ITI trade in hindi के बारे में देखेंगे Employability skills के 20 महत्वपूर्ण question answer MCQ इस पार्ट 2 में दिए गए है।
दोस्तों आप इसके अलावा अगर और भी निम्न Topic पर MCQ उपलब्ध कराए है। जैसे-
1. output input device MCQ in hindi.
2. Computer microprocessor MCQ Objective in hindi
3. Employability skills question answer MCQ for ITI all tread in hindi.
ITI Copa Trade Employability skill paper 2019 in hindi
1) इनमें से क्या “j” की ध्वनि उत्पन्न करता है।
a) Gin
b) Game
c) Gap
d) Go
Ans - a
2) She …………… for a while.
सही विकल्प का चयन कर के रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
a) Are ailing
b) Is ailing
c) Has been ailing
d) Have been ailing
Ans - c
3) इनमें से क्या वाक्य का एक प्रकार है।
a) सामान्य वाक्य
b) निश्चयात्मक वाक्य
c) उपयुक्त वाक्य
d) संक्षेप वाक्य
Ans - b
4) Shall we go out for pizza tonight ?
a) I know that
b) It’s very good
c) I’m too tired
d) I’m so late
Ans - c
5) इनमें से क्या एक इनपुट उपकरण नहीं है।
a) टचपैड
b) माउस
c) प्रिंटर
d) जॉयस्टिक
Ans - c
6) वह पिक्चर जो फाइल को दर्शाती है, वह क्या कहलाती है।
a) लाइब्रेरी
b) स्टार्ट मेन्यु
c) आइकॉन
d) डबल
Ans - c
7) Ms Word में बनाई गई फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है।
a) .dot
b) .doc
c) .dom
d) .txt
Ans - b
8) इनमें से क्या एक नेटवर्क नहीं है।
a) PC
b) स्मार्टफोन
c) सर्वर
d) स्विच
Ans - d
9) ................ संचार चैनल का एक उदाहरण है।
a) फीडबैक
b) आमने सामने किया गया वार्तालाप
c) कान्टेक्स्ट
d) शोर
Ans - b
10) व्याख्या से आप क्या समझते हैं।
a) अस्पष्ट रूप से बताना
b) महत्वपूर्ण बातों को बताना
c) संक्षिप्त रूप से बताना
d) मूल्यांकन करना
Ans - c
11) इनमें से क्या वचनबद्धता का एक भाग नहीं है।
a) औपचारिक वादा
b) बलिदान
c) एथिक्स
d) दृढ़ संकल्प
Ans - c
12) शर्माना .............. है।
a) मानसिक बीमारी
b) व्यवहार प्रवत्ति
c) अभिव्यक्ति
d) दोष
Ans - b
13) SWOT का बाहरी कारक ............. है।
a) बल
b) कमजोरी
c) अवसर
d) महानता
Ans - c
14) RBI का सहायक संघटन इनमें से कौन-सा है।
a) IDBI
b) ICIC
c) IFCI
d) ये सभी
Ans - a
15) किस संस्था की स्थापना कृषि और ग्राम विकास के उद्देश्य से की गई है।
a) IFCI
b) EXIM
c) IRBI
d) NABARD
Ans - d
16) ठेकेदार की आवश्यक विशेषता क्या होना चाहिए।
a) आत्मविश्वास
b) कमजोरी
c) नैतिकता
d) स्वतंत्रता
Ans - a
17) ATM का पूर्ण रूप क्या है।
a) Any Time Money
b) Automatic Teller Machine
c) Automatic Money
d) Assist Time Money
Ans - b
18) इनमें से किस देश की खनन दर सबसे कम है।
a) भारत
b) जापान
c) जर्मनी
d) चीन
Ans - b
19) Online Banking के प्रयोग से आप ............ की सकते हैं।
a) पासबुक का प्रयोग कर सकते हैं।
b) पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
c) डेबिट बिल का प्रयोग कर सकते हैं।
d) क्रेडिट बिल का प्रयोग कर सकते हैं।
Ans - b
20) हाल ही में, विश्व में सबसे अधिक स्टील उत्पादन करने वाला कौन सा देश है।
a) भारत
b) अमरीका
c) जर्मनी
d) चाइना
Ans - d
21) दुर्घटना क्या है।
a) अनुचित व्यवहार
b) प्रत्याशित घटना
c) अप्रत्याशित घटना
d) ये सभी
Ans - c
22) हाथों की सुरक्षा के लिए आपको ............. का प्रयोग करना चाहिए।
a) लम्बी बाजू वाली कमीज
b) शील्ड
c) बॉडी हार्नेस
d) दस्ताने
Ans - d
23) इनमें से किसे जैविक कहा जाता है।
a) लिथोस्फीयर
b) अजीवित
c) जीवित
d) इनमें से कोई नहीं
Ans - c
24) पशुओं का गोबर एक ............ अपशिष्ट है।
a) जैविक
b) अजैविक
c) खतरनाक
d) जहरीला
Ans - a
25) .............. से कम आयु वाले बच्चों से बाल मजदूरी नहीं कराई जानी चाहिए।
a) 14 वर्ष
b) 15 वर्ष
c) 16 वर्ष
d) 18 वर्ष
Ans - a
ITI में पूछे जाने वाले Employability skills objective MCQ question answer for all ITI trade in hindi के बारे में देखेंगे Employability skills के 20 महत्वपूर्ण question answer MCQ इस पार्ट 2 में दिए गए है।
Thanjs
जवाब देंहटाएं