How to delete phone pe Account permanently in hindi 2021

हैलो दोस्‍तो अगर आप अपने phone pe account को permanently delete करना चाहते हो तो इस पोस्‍ट को अंत तक पढ़े, क्‍योंकि आज मैं आपको बताऊँगा कि कैसे आप आसानी से अपने मोबाइल से phone Pe account permanently delete कर सकते हैं।

मैं आपसे अनुरोध करूँगा कि आप इस तरह के helpful app को delete ना करें। जब से UPI भारत में लॉन्‍च हुआ है हमारा बहुत सा काम आसान हो गया है UPI ने हमारा बहुत सा कीमती समय बचाया है। UPI लॉन्‍च होने से पैसे ट्रांसफर करने में काफी आसानी हो गई है। हमें बार-बार बैंक जाना नहीं पड़ता।

How to delete phone pe Account permanently in hindi 2021

Phone pe India का Number 1. UPI Application है, हम Phone pe के द्वारा मोबाइल, DTH रिचार्ज कर सकते हैं। साथ ही बिजली, नल, गैस आदि के बिल आसानी से पटा सकते है। Phone pe की सहायता से आप ट्रेन, मूवी, बस, फ्लाइट आदि की टिकट भी अपने Smart phone से आसानी से Book कर सकते हैं।

Phone pe का यूज करके आप काफी Cashback कमा सकते हैं।


Phone pe Account delete permanently in hindi


आपकी बहुत सी वजह हो सकती है phone pe account permanently delete करने की जैसे अगर आपके पास एक से ज्‍यादा account हो या फिर अगर आपको पहले की तरह offer या cashback  ना मिल रहा हो या फिर आपका वह नंबर बंद हो गया हो।

Phone pe में ऐसा कोई direct option उपलब्‍ध नहीं है, जिससे आप अपना Account delete कर सकें।

आप phone pe android ios Application और phone pe की official website पर जाकर आप अपना phone pe account permanently delete कर सकते हैं। तो आइये जानते है की हम phon pe account कैसे delete करे


How to delete phone pe account permanently


1.   सबसे पहले आपको phone pe app को open करना होगा।  

2. इसके बाद आपको ऊपर की ओर दाएँ तरफ (?)  दिखेगा उस पर Click करना होगा।

How to delete phone pe Account permanently in hindi 2021

3. पर Click करने के बाद आपको My Account and KYC Click करना होगा।

How to delete phone pe Account permanently in hindi 2021

4. इसके बाद आपको My phone pe Account details पर Click करना होगा।

How to delete phone pe Account permanently in hindi 2021

5. इसके बाद आपके सामने Deleting My phone pe account का option होगा।

How to delete phone pe Account permanently in hindi 2021

अगर आप पूरी तरह Shore है कि आपको अपना phone pe account permanently delete करना है तो आप deletiting my phone pe account पर Click कर सकते हैं।

6. इसके बाद आपको phone pe account delete करने का कारण बताना होगा तो आप कारण बता सकते हैं जैसा कि

v I am not happy with phone pe.

v I have another phone pe accounts.

v I want to change my phone pe mobile number.

How to delete phone pe Account permanently in hindi 2021

 7. इसके बाद आपको Contact Support पर Click करना होगा और language select करनी होगी।

अगले 24 घंटो के अंदर आपसे phone pe की टीम संपर्क करेगी call या Email के जरिए और इसके बाद आपका Account delete हो जाएगा।

website से Phone pe account कैसे delete करे

अगर आप phone pe account website से permanently delete करना चाहते हो तो

इस Step को follow करे।

1. सबसे पहले आपको phone pe की official website को open करना होगा।

2. इसके बाद आपको उसमें Login करना होगा।

3.  फिर नीचे की तरफ Scroll करके contact us button पर click करना होगा।

4)    वहाँ पर आपको दो Option नजर आएंगे, जिससे आप phone pe की Support teams को Contact कर सकते है।

5)    आप अपनी सुविधा के अनुसार Phone pe support teams को Call या Email कर सकते हैं।

इसके बाद आपको 2-3 Working days के अंदर phone pe की Team Call करेगी और आपका phone pe account permanently delete हो जाएगा। 

1 टिप्पणियाँ

  1. The website loading speed is amazing. It sort of feels that you’re doing any distinctive trick. Moreover, The contents are masterwork. you have performed a excellent activity in this matter!
    Also checkout - How to delete PhonePe account

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने