Google Adsense Account Approval trick 2021 in Hindi

हैलो दोस्‍तो आशा करता हूँ कि आप अच्‍छे होंगे। आज मैं Google Adsense Account Approval Trick 2021 in hindi के बारे में बताऊँगा। बहुत से लोगों का यही Question होता है कि Adsnese का Approval अपने Blog पर कैसे ले

तो आज मैं Google Adsense Approval trick के बारे में बात करूँगा, यदि आपने अपना Blog या YouTube channel अभी शुरु किया है और आप जानना चाहते हो कि How to get Google adsense Account approval, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़।

यदि आपके पास कोई वेबसाइट या YouTube channel नहीं है तो आप Google adsense Account से Earning नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट या YouTube channel बनाना होगा और यदि आपके पास वेबसाइट या YouTube channel है, तो आप मेरे द्वारा बताये गए Steps को Follow करके Google adsense Account Approval ले सकते हैं।


आज के समय में बहुत से लोग Google Adsense Approval के लिए apply कर देते हैं बिना यह देखे कि Google adsense approval की terms and condition क्‍या है और यही कारण होता है कि उनकी साइट को Reject कर दिया जाता है।

मैं आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी साइट को Google adsense approval मिल जाए। तो आइये जानते हैं की
Google adsense account approval kese kare.


Google adsense account approval trick 2021 in Hindi


आप Google adsense से जब तक earning नहीं कर सकते जब तक कि आपके पास कोई active website या YouTube channel ना हो। किसी भी वेबसाइट या YouTube की मुख्‍य earning का श्रोत Google adsense ही होता है।

Google adsense से earn money करने के लिए bloggers की मदद करता है आमतौर पर Google adsense Google की ads पर जो click होता है उसमें पैसे देता है और इसे CPC (Cost per click) कहते हैं। Google ads का CPC advisers ads के ऊपर निर्भर करता है

Google adsense सिर्फ click के ही नहीं बल्कि impression के भी पैसे देता है। एक Blogger अपनी वेबसाइट के आर्टिकल में विभिन्‍न तरह की ads लगा सकता है यदि कोई विजिटर उन ads पर क्लिक करता है तो blogger को उसके कुछ रूपये मिलेंगे 

उदाहरण के लिए यदि किसी वेबसाइट पर 100 views एक दिन में आते हैं उनमें से 4 लोग ads पर क्लिक करते हैं, तो CTR 4% हो जाएगा।

तो अगर आप Google adsense से earn money करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक खुद की वेबसाइट या YouTube channel को Start करना होगा।

यदि आप अपने YouTube channel में Google adsense approval लेना चाहते हैं, तो उसका अलग रास्‍ता होता है।

यदि आप Google adsense approval trick 2021 in hindi जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपको 2-3 दिन में adsense approval मिल जाएगा।


1. अपनी side को design और customize करे

Google adsense में apply करने के लिए आपको एक वेबसाइट की आवश्‍यकता होगी यदि आपके पास पहले से वेबसाइट है तो आप सबसे पहले अपनी वेबसाइट का ले-आउट को सही से डिजाइन करें ताकि आपकी वेबसाइट का look user-friendly दिखे।

यदि आपकी साइट blogger पर है, तो आपको थोड़ी ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन अगर आपने अपनी साइट word press पर बनाई है तो आपको अपनी साइट में काम करने में काफी आसानी होगी

आज बहुत से लोग बिना coding के knowledge के भी काफी अच्‍छी earning कर पा रहे हैं Word press पर साइट बनाकर। लेकिन अगर आप Biggner हैं, तो आप blogger से भी शुरुआत कर सकते हैं।

यदि आपने अभी तक कोई webside नहीं बनाया है तो आपको Domain and Hosting की आवश्‍यकता होगी।

2. Basic pages बनाना


Domain and Hosting को खरीदने व इन्‍हें अपनी वेबसाइट पर सेट अप करने के बाद आपने अपने ब्‍लॉग पर कुछ basic pages बनाने की आवश्‍यकता होगी । इन pages से आपकी वेबसाइट ज्‍यादा भरोसेमंद व प्रोफेसनल हो जाए यह pages इस प्रकार है-

a) Privacy Policy

b) Terms and conditions

c) Disclaimer

d) About us

e) Contact us

Google बहुत से नए blogger की adsense approval की request को इसी कारण से rejected कर देता है कि उनके ब्‍लॉग पर किसी तरह के pages नहीं होते या सही ढंग से नहीं बने होते हैं।

आप इन pages को आसानी से बना सकते हैं यदि आप नहीं जानते कि इन पेजों में किस तरह की detail को भरना है तो आप Google में search करके side map generator की मदद ले सकते हैं।

इन tools में जाकर आपको अपना नाम अपनी साइट का नाम व ईमेल एड्रेस देने की आवश्‍यकता होती है और आपके pages तैयार हो जाते हैं आप इन pages को copy करके अपनी साइट में ला सकते हैं।

यदि आपने पहले से इन pages को बना रखा है तो आप अपनी वेबसाइट को homepage में इसे add कर दे जिस प्रकार मैंने अपने Homepage में footer में लगा रखा है यह बहुत ही जरूरी होते हैं। Google adsense approval में।

Know more -

3. Quality contents लिखना –

step 1 तथा 2 एक बार का काम होता है, लेकिन quality content लिखना एक बार का काम नहीं होता है इसे आपको तब तक लिखना होता है जब तक कि आपकी वेबसाइट है, यदि आप अपनी वेबसाइट पर पहले ही प्रयास में Google adsense approval चाहते हैं तो आपके quality content लिखना होगा

Article को अच्‍छे से setup करके publish करना होगा। यदि आपके वेबसाइट में Quality content नहीं है तो आप अपनी वेबसाइट को Google adsense approval के लिए मत भेजिए।

Quality content का मतलब होता है कि कम से कम 700 word का आर्टिकल लिखना जो कि स्‍वयं द्वारा लिखा गया हो या फिर किसी दूसरे को हायर करके यूनिक Quality content लिखाया गया हो।

किसी दूसरे की कॉपी ना करे ऐसा करने से Google adsense approval में copyright content का error आ जाएगा और आपके adsense की request को reject कर दिया जाएगा।

आपको अपने blog पर कम से कम 25-30 unique article लिखकर डालना होगा उसके बाद ही आप अपने blog को Google adsense में approval के लिए भेजें।

मैंने अपने blog पर 30 से ज्‍यादा article लिखा था फिर Google adsense approval के लिए भेजा था और मुझे काफी आसानी से अपने पहले ही प्रयास में Google adsense का approval मिल गया था।



4. copy content publish न करे -

यदि आप blogging में नए हो तो आपको जानना चाहिए कि अगर आप अपने blog में copywrite content डालते हो तो आपकी साइट कभी Google adsense में approval नहीं होगी copy content का मतलब यह नहीं होता कि आप same topic पर article डाल रहे हो।

Copy content का मतलब होता है कि आप किसी दूसरे की साइट से पूरा content copy करके अपनी वेबसाइट पर लाकर publish कर देते हो या उसके कुछ paragraph लाकर अपनी साइट में डाल देते हो।


5. supported language में Article लिखें

अगर आप ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं जिस गूगल सपोर्ट नहीं करता तो आपको Google adsense approval नहीं मिलेगा, आपको इसके लिए उन भाषा में लिखना होगा जिनमें Google adsense approval देता हो जैसे कि English, हिंदी, बंगाली जैसी अन्‍य भारतीय भाषाओं का समर्थन गूगल करता है।

आप अपनी साइट बनाने के पहले एक बार जरूर जान ले कि गूगल अपनी भाषा को सर्पोट करता है कि नहीं।



6. images के साथ ALT Tags का उपयोग करें

अगर आप अपना आर्टिकल को अच्‍छा बनाना और user friendly बनाना चाहते हो तो आपको अपने आर्टिकल में images लगानी होगी पर इसमें समस्‍या यह है कि Google image को पढ़ नहीं पाता है तो ऐसे केस में आपको अपनी image में ALT Tags लगाना होता है जिसमें गूगल आपकी image को पढ़ पाता है

यह आपके आर्टिकल की image SCO करने में मदद भी करता है ALT Tags को Image में लगाने से Google Image Search में बहुत से आर्टिकल रैंक कर जाते हैं।



7. illegal content न लिखें

यदि आप ऐसा content लिख रहे हैं जो illegal है तो आपकी साइट कभी Google adsense approve नहीं होगी

अगर आप अपनी साइट पर ऐसा content डालते हैं तो आपकी साइट कम समय में grow तो हो जाएगी आप उस साइट से Google adsense account से earning नहीं कर पाओगे।

तो मैं आपको सलह दूँगा कि आपको इस तरह का आर्टिकल कभी नहीं लिखना चाहिए आप अपनी साइट के लिए genuine content लिखे जो प्रत्‍येक यूजर को जानने में मदद करे कि आपकी साइट में क्‍या नया है।

Genuine content को रैंक करने में कुछ समय जरूर लग सकता है लेकिन यह long term के लिए होगा तथा अच्‍छी earning भी देगा।

Read more-
यदि आपने इस तरह के आर्टिकल पहले ही लिख चुके हो और Google adsense approval नहीं दे रहा है तो आपको पहले इन आर्टिकल को हटाना होगा और इसके बाद आप Google adsense approval के लिए apply कर सकते हो।


8. side पर organic views

आप अपनी साइट को Google adsense approval के लिए तभी भेजें जब आपकी साइट में कुछ organic views आने लगे हालांकि Google यह नहीं कहता कि अगर आपके साइट में organic views आ रहे हो तभी वह Google adsense का approval देगा पर

मेरा personal experience यह है कि अगर आपके साइट में organic views नहीं आ रहे हो तो आप adsense approval कराकर भी पैसे नहीं कमा पाओगे तो आपको सबसे पहले आपकी अपनी साइट में organic views को लाना होगा।

आप अपने साइट पर आ रहे views को Google Analytic की सहायता से देख सकते हो तथा आपने लगातार अपनी साइट में आर्टिकल डालना होगा जिससे आपकी साइट में गूगल से organic traffic आने लगेगा आपको अपना आर्टिकल 500-700 word का डालना होगा

आपकी साइट पर on Page SCO तथा Off Page SCO दोनों करना होगा जिससे आपकी साइट की रैंकिंग सुधरेगी और आपकी साइट में organic traffic आने लगेगा यह सब करने के बाद अगर आप Google adsense account को approval के लिए भेजोगे तो दो दिनों के अंदर आपकी साइट Google adsense में approved हो जाएगी।


9. Adsense के लिए आवेदन करने के बाद कोई बदलाव नहीं करें

यदि आपने Google adsense के लिए apply कर दिया है तो आप अपनी साइट में किसी तरह का change न करें 

जैसे कि आपने आज अपनी साइट को Google adsense के लिए apply किया है और आप अपने थीम में या अपनी साइट के layout या फिर menu में change करना चाहते हैं तो न करें ऐसा करने से आपके साइट में under constriction का error आ जाएगा। तथा आपका adsense की request reject हो जाएगी।

जब आपकी साइट Google adsense में approve हो जाती है तो इसके बाद जैसे चाहे वैसा आप अपनी साइट को change कर सकते हैं।


10. adsense verification के दौरान content Publish करें

यदि आपने Google adsense के लिए अपनी साइट को apply कर दिया है तथा आप अपनी साइट पर किसी तरह के आर्टिकल publish नहीं कर रहे हैं तो आपको Google adsense approval लेने में ज्‍यादा समय लग सकता है। Google adsense के लिए apply करने के बाद आपको अपनी साइट पर लगातार content डालते रहना होगा।

आपको अपनी वेबसाइट को Google adsense में apply करने से पहले कुछ step को ध्‍यान रखना चाहिए

a) अपनी साइट पर किसी तरह का change न करे

b) लगातार पोस्‍ट डालते रहे



11. अन्य ads Network

अगर आपकी साइट में किसी दूसरे ads network की add चल रही है तो आप Google adsense में apply करने से पहले उसे हटा दे क्‍योंकि Google adsense किसी दूसरे add network को allow नहीं करता है।

अगर आप दूसरे add network को हटाए बिना Google adsense के लिए apply कर देते हैं, तो Google adsense आपकी Request को reject कर देता है।

अगर आपने इस सभी step को सही से follow किया तो आपकी साइट का Google adsense account approve 2 दिनों के अंदर हो जाएगा।


Full Summary

Google adsense आपको पैसे कमाने में मदद करता है Google adsense एक मात्र ऐसा option जिसके जरिए आप अपने interest की चीज करके पैसे कमा सकते हो यदि आपने अभी-अभी blogging शुरु की है तो मैं आपको कुछ steps बताने जा रहा हूँ आप उन steps को follow करें तथा उसके बाद आप अपनी साइट को Google adsense approval के लिए apply कर दीजिए आपको कुछ दिनों के अंदर Google adsense approval मिल जाएगी।

Domain तथा Hosting खरीदकर अपनी साइट को setup वा customize करने के बाद आपकी साइट का look काफी अच्‍छा हो जाएगा इसके बाद आपको Google adsense account approval trick 2021 in Hindi को follow करना है। जो नीचे दी गई है-

1. Create basic pages जैसे कि Privacy policy, disclaimer, terms and condition, about us, contact us आदि।

2. कम से कम 700+ word का आर्टिकल लिखें।

3. 25+ आर्टिकल को publish करें समान time duration पर

4.  किसी भी तरीके का illegal content को publish ना करें जैसे कि (downloading movies sexual adult) आदि।

5.  Copy content को ना लिखे

6. Google adsense में apply करने के बाद किसी तरह का change अपनी साइट पर ना करें।

7. लगातार आर्टिकल लिखते रहें ताकि adsense approval को देर ना हो।

अगर आप इन Google adsense account approval trick 2021 in Hindi को follow करते हो तो आपका blog कुछ ही दिनों में approved हो जाएगा।

यदि Google adsense account approval से लेकर आपको कोई परेशानी है तो आप मेरे Instagram Face book में जाकर मुझे बता सकते हैं या comment में भी कर सकते हैं।

2 टिप्पणियाँ

  1. bahi apki manay pori post read ki bahoot acha content write kia hay apnay aesay he mazeed useful information share kertay raheyh 4 star from https://dailyblogwebsite.com/running-multiple-adsense-accounts-on-single-pc/

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने