Best 15 ways to earn money online for student in hindi

आज मैं आपको बताऊंगा के students घर बैठे कमाई कैसे कर सकते हैं खास तौर पर वह स्टूडेंट जिनका पढ़ाई करने के बाद कुछ समय बचता है और वह कुछ कमाई करना चाहते हैं

आज के समय में बहुत से students यह सवाल करते हैं कि हम पढ़ाई करते हैं लेकिन पढ़ाई के साथ साथ ऐसा कौन सा काम किया जाए जिसमे हमे कम investment में बचे हुए समय मे कुछ earning हो जाये। तो आज में ऐसे ही student के लिए Best 15 ways to earn money online for student in hindi में बताउगा।

तो आज मैं इन्ही Best 15 ways के बारे में आपको बताउगा जिससे students online money earn कर सकते है यह काम आप घर बैठे कर सकते हो चाहे फिर आप स्कूल student हो या फिर कॉलेज student हो अगर आप यह काम करते हो तो कम से कम 20000- 25000 रुपए महीने कमा ही लोगे।

इस काम में ना तो आपको हर दिन 10 घंटे काम करना है और ना ही आपको किसी ज्यादा मेहनत का काम करना है यह काम आसान काम है जो कि हर student करके online money earn कर सकता है तो अगर आप Best 15 ways to earn money online for students in hindi के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा end तक पढे।


लेकिन पैसे कमाने में student की मुख्य प्रॉब्लम यह होती है कि उनके पास ज्यादा पैसा नहीं होता है और ना ही वह किसी तरह के instrument खरीद सकते हैं और ना किसी भी चीज में ज्यादा पैसा लगा सकते हैं और सबसे मुख्य बात स्टूडेंट के पास बहुत ज्यादा टाइम नहीं होता है किसी काम को करने के लिए क्योंकि उनका मुख्य काम पढ़ाई ही होती है

फिर भी है student चाहता है कि वह कुछ न कुछ कमाई करे जिससे उसका खर्चा निकल जाए अगर आप students हो तो आप पढ़ाई के बाद कम से कम 3 से 4 घंटे निकल ही सकते है

क्योंकि बाकी समय students के पास बहुत से काम होते हैं जैसे कि उसे कोचिंग जाना है पढ़ाई करनी है स्कूल जाना है और बाकी कुछ जरूरी कार्य यह सब निपटाने के बाद अगर किसी studentsके पास 3 से 4 घंटे बचते हैं तो वहां आसानी से online kam krke pesa kama sakta है

Best 15 ways to make money online for students in hindi

1 YouTube से पैसे कमाए (make money online from YouTube)

YouTube से आज के समय मे बहुत से लोग हज़ारों व लाखों रुपये कमा रहे है और यह बात बिल्कुल सच है इसलिए ही आप भी यही जानना चाहते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे व किस तरह से कमाये जाते है। तो आइए जानते है की student online YouTube se pese kese कमाते है

YouTube में हर दिन हजारों या लाखों videos को upload किया जाता है। और यह वीडियो को अपलोड करने का उद्देश्य पैसे कमाना होता है

अगर आप YouTube se Paisa कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले internet व एक स्मार्ट फोन जिसका कैमरा अच्छा हों उनकी जरूरत होगी

उसके बाद आपको आपके इंटरेस्ट के हिसाब से उसपर विडिओ बनाकर डालनी होगी जैसे जैसे आपका वीडियो वायरल होने लगेगा आपकी इनकम एडसेंस के जरिये होने लगेगी YouTube best ways to earn money online for student in hindi


2 अपनी वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए (Make money by creating your website)-


आप अपनी website बनाकर भी पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपको एक niche चुनना होगा। इसके बाद आपको एक ब्लॉग डिजाइन करना होगा। ब्लॉग बनाने के बाद आपको उस ब्लॉग SEO करना होगा। अब आपको उस ब्लॉग पर अपनी niche के मुताबिक ब्लॉग पोस्ट लिखनी होंगी। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होगा। जब आपके ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तो आप अपने ब्लॉग जे adsense या affiliate marketing की सहायता से पैसे कमा सकते है। blogging online pesa kamane ka बहुत ही अच्छा जरिया है student के लिए।



3.आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए (Earn money by writing Content)


आज के समय में बहुत से लोगों के पास अपनी वेबसाइट होती है लेकिन उन वेबसाइट पर वह व्यक्ति ज्यादा टाइम नहीं दे पाते तो आप उनके लिए कांटेक्ट राइटर का काम कर सकते हैं।

लेकिन आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा कि हमे यह काम कहा से मिलेगा तो के बता दु की आज के समय है हजारों फ्रीलेंसर की साइट है जो लोगो को काम देती है आपको बस उन फ्रीलेंसर की साइट में जाकर रजिस्टर करना है और अपनी आवश्यकता के अनुसार वह काम ढूँढना है ओर उस पर बिड लगानी है 

अगर जिसे आपसे काम करवाना है वह आपसे संपर्क करेगा और आपको काम बताये बस आपको उसका काम करके देना है उसके बदले वह आपको में पेमेंट करेगा। फ़रीलैंसर साइड्स से student online हर महीने हजारों रुपये कमा सकते है।


4.फ़ोटो बेचकर पैसे कमाए (Earn money by selling photos) -


आज के समय मे सबके पास स्मार्ट फ़ोन होता हैं। जिसमे कैमरा भी होता है आपको सिर्फ यह करना है कि आपको अपने कैमरे से किसी भी चीज की फ़ोटो जैसे कि इमारत नदी तालाब पहाड़िया पर्वत पुस्तकें कॉपी आदि की फ़ोटो क्लिक करनी है और उसे बेचनी है में आपको बताउगा की इन photo को online कैसे बेचना है

उससे पहले आपको अपनी फोटो को अच्छे से एडिट करनी है तथा उसे सही एंगल में खींचना है ताकि वह दिखने में अच्छी लगे आपको इन फ़ोटो को ऑनलाइन बेचना है फ़ोटो को ऑनलाइन बेचने के लिए बहुत सी वेबसाइट है जैसे कि Sutter stuck आदि । 

आप वह जाकर अपनी फोटो को बेच सकते है तथा काफी पैसा कमा सकते हैं student photo को बेचकर भी पैसा कमा रहे है।



5 Affiliate marketing से पैसे कमाए (Earn money from affiliate marketing) -


Affiliate Programs Internet पर सबसे अच्छा और सबसे लोकप्रिय Affiliate Programs में से एक है। Amazon पर 10 लाख से अधिक product हैं। आप इन product का अपनी website पर प्रचार कर सकते हैं।

Amazon एक बहुत ही लोकप्रिय brand है इसलिए इसका conversion दूसरी कम्पनी से सबसे अधिक है।

अगर आप चाहे तो आप अपनी एक ही website से लगभग 13 देशों में Amazon Affiliate के Programs को Promotions करके Affiliate Marketing के जरिये अच्छी income कर सकते है।

और जो भी product का आप Promotions करते हैं, और वह product यदि वह customer खरीद लेता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है, अगर वह customer वह product न ख़रीदकर कोई दूसरा product भी ख़रीदता है, तो उसका भी commission आपको मिलेगा ।

तो अगर आप Amazon Affiliate में रुचि रखते हैं, या ऑनलाइन पैसा earn करना चाहते हैं तो Amazon Affiliate Programs आपकी पहली पसंद होना चाहिए। अफिलेट प्रोग्राम Best ways to earn money online for students in hindi.
  • Affiliate markting क्या हैं इसकी बारे में विस्तार से जाने.......


6. Online surveys करके पैसे कामये- (Make money by doing online surveys)


Online surveys लेकर पैसा कमा सकते है। कंपनियां हमेशा surveys का जवाब देने और नए product के उत्पादों का परीक्षण करने के लिए दुनिया भर में नए लोगों की भर्ती करती रहती हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऑनलाइन सर्वे में कैसे भाग ले सकते हैं यह सर्वे कहां पर होता है तो मैं बता दूँ की कुछ वेबसाइट है जो सर्वे करती है उन वेबसाइट का नाम Toluna, Branded Surveys, Life Points, Inbox Pounds, One Poll,Opinion Outpost, YouGov, SurveyBods, Panel Base, Valued Opinions, Prizerebel, Opinion Bureau, Market Agent, Survey Junkie. ये है 

आप इन पर जाकर online survey में भाग ले सकते है ये वेबसाइट survey में भाग लेने के लिए पैसे देती है यह स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है।



7 डोमेन खरीदें और बेच कर पैसे कामये (Buy and sell domains and make money)


आज के समय मे हर web developer को Domain की आवश्यकता होती है तो आपको सिर्फ यह करना है की आपको go daddy या namechaep जैसी बड़ी वेबसाइट में जाकर अच्छे अच्छे डोमेन को बुक कर सकते है जिनके मांग बहुत ज्यादा है या भविष्य में होने वाली है और फिर जब वह डोमेन की आवश्यकता किसी ओर को पड़ेगी तो वह आपसे संपर्क करेगा और पबिर आप अपने दम पर उसको वह डोमेन बेच सकते है

आज के समय मे Domain को खरीदने और बेचना Share Market के जैसा ही होता है। जिस तरह Share Market में Stock को सस्ते दाम में खरीद कर रखा जाता है उसी प्रकार Domain Names को भी सस्ते दामों में खरीद कर रख लिया जाता है और बाद में हम उन्हें अपने दाम पर बेच सकते है स्टूडेंट यह काम करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।



8. अपने नोट्स बेचकर पैसे कमाए Earn money by selling your notes -


students चाहे स्कूल में हो या क्लास में हो वह हर साल 1 क्लास से दूसरी क्लास में जाता है तो पिछली क्लास के नोट्स या बुक उसके किसी काम की नही रह पाती है तो उसे बेच कर भी स्टूडेंट पैसे कमा सकता है फिर चले वह उन नोट्स को OLX में या फ़िर online किसी भी माध्यम से दूसरे स्टूडेंट को बेच सकता है इस तरह के नोट्स व बुक बहुत से स्टूडेंट देखते है क्योंकि वह स्टूडेंट नई बुक अफोर्ड नही कर पाते है। तो ये भी है स्टूडेंट की कमाई करने के मौका।


9. Online teaching करके पैसे कामये (make money by teaching online)


अगर आप स्टूडेंट हो तो आप अपनी पढाई करते करते भी दुसरो जो पड़ा सकते तो आपको अपने से नीचे की क्लास के बच्चों को पड़ना होगा। इसमे न तो आपका कोई पैसा लावेगा न ही कोई जय टाइम बर्बाद होगा student online teaching करके भी काफी अच्छा money earn के सकते है।


11. Watch videos देखकर पैसे कामये (Make money watching watch videos)


यदि वीडियो बनाना बहुत कठिन काम लगता है, तो ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए भुगतान करना सबसे आसान तरीका है, कभी भी पैसा कमाने का।

Swagbucks और InboxPounds सबसे लोकप्रिय वेबसाइटें हैं क्योंकि ये आपको वीडियो को देखने के लिए आपको पैसे देती है

ये वेबसाइट वीडियो इसलिए दिखती बे ताकि वीडियो वायरल हो जाये और उन कंपनियों का प्रोमोशन हो

अगर वीडियो और फिल्में देखना आपकी पसंद है और आप अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं, तो आप पैसे कमाने के लिए ये रास्ता चुन सकते है यह बहुत अच्छा तरीका हैं 
Best 15 ways to earn money online for student in hindi के लिए ।



12 Instagram से पैसे कमाए (earn money from instagram)-


आप टेलीग्राम से भी पैसा कमा सकते है बस आपको टेलीग्राम में एक पेज बनाना हो गया और उस पेज पर 1 ही टॉपिक पर बहुत सारी फोटोज व टिप्स बतानी होगी ऐसा करने से आपके फॉलोवर भी बड़ जायेंगे ओर इससे आपके पास बहुत सी कंपनी की prom action करने का मैसेज आएगा और आप उनका प्रमोसशन अपने पेज पर करके उनसे ज्यादा से ज्यादा चार्ज कर सकते है


13. Facebook से पैसे कमाए (earn money from facebook)


आप face book से भी पैसा कमा सकते है बस आपको face book में एक पेज या ग्रुप बनाना हो गया और उस पेज पर 1 ही टॉपिक पर इन्फॉर्मेशन देना होगा चाहे फोटोज के जरिये या फिर पोस्ट के जरिये ऐसा करने से आपके फॉलोवर भी बड़ जायेंगे ओर इससे आपके पास बहुत सी कंपनी की promotion करने का मैसेज आएगा और आप उनका प्रमोसशन अपने पेज पर करके उनसे ज्यादा से ज्यादा चार्ज कर सकते है व face book में ad लगाकर भी आप पैसा कमा सकते हो। facebook Best ways to earn money online for student in hindi



14. Network marketing से पैसे कमाए (earn money from network marketing)


नेटवर्क मार्केटिंग बहुत पुराना डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें पहले जो कंपनियां आती थी जिनके पास इतना फंड नहीं होता था कि वह अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन कर सके तो वहीं कंपनी अपने ग्राहक को डिस्ट्रीब्यूटर बना देती थी ना कंपनी अपने ग्राहक को कहती थी कि तुम 3 लोगों को भेजो और फिर उन दिनों से कहती थी कि तुम और तीनों को भेजो ऐसे करके कंपनी अपना प्रोडक्ट भी सेल करवा लेती थी  
Network marketing Best way to earn money online for student in hindi तो यह बहुत अच्छा बिज़नेस है स्टूडेंट के लिए 

इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके कमाई कर सकता है।


15 salesman बनकर पैसे कमाए (Earn money by becoming a salesman)


अगर आप स्कूल जाते हो कॉलेज जाते हो और कॉलेज से आने के बाद आपके पास टाइम बचता है तो आप वह समय मे सेल्स मैन का काम कर सकते हो

ऐसी बहुत सी दुकानें हैं जो पार्ट टाइम के लिए सेल्स मैन को रखती हैं आप वह जाकर काम कर सकते हो शुरुआत वे भले ही कम पैसे मिले लेकिन सेल्स मैन का काम करने से आपके अंदर स्किल आएगी और वह स्किल आपको ग्रो करने में बहुत हैल्प करेगी फ़्यूचर में आपको किसी से बात करने में कोई हिचक नहीं होगी



16 इंश्योरेंस एजेंट बनकर पैसे कमाए (Earn money by becoming an insurance agent)


इंश्योरेंस एजेंट का काम एक 12वीं पास स्टूडेंट्स भी कर सकता है इंश्योरेंस एजेंट का एक एग्जाम होता है जिसे पास करके कोई भी व्यक्ति इंश्योरेंस एजेंट बन सकता है इंश्योरेंस एक ऐसा काम है अगर आप इस काम को मन लगाकर करते हैं तो आप लाखों पर बना सकते हैं बस इस काम में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है

बहुत सी कंपनियां है जिनका इंश्योरेंस प्लान सेल करके आप लाखों रुपए कमा सकते हो इस काम में आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं लगती लेकिन यह काम करने के लिए बहुत मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है अगर आप मेहनत और लगन से यह काम करते हो तो आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर पाओगे

   दोस्तों अगर आपको मेरे द्वारा पैसे कमाने के Best 15 ways to earn money online for students in hindi बारे में दी गई जानकारी पसंद आई तो हो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने