Employability skills objective MCQ for all ITI trade in hindi

 

हेलो दोस्तों आज हम Employability skills के objective Base question answer देखेंगे जो कि आईटी आई ITI  के हर trade के एग्जाम में पूछे जाते है आज हम इस लेख के माध्यम वही ITI में पूछे जाने वाले  Employability skills objective MCQ question answer for all ITI trade in hindi के बारे में देखेंगे Employability skills के 25  महत्वपूर्ण question answer MCQ इस पार्ट 9 में दिए गए है।

Employability skills objective MCQ for all ITI trade in hindi

Employability skills objective MCQ question answer for all ITI trade in hindi 


1) जल का प्राथमिक स्त्रोत है? 

a) कुएं का जल

b) वर्षा का जल

c) नदी का जल 


Ans:- a


2) जल की भौतिक/रासायनिक/जैविक गुणों में किसी प्रकार का अवांछित परिवर्तन है?

a) जल प्रदूषण

b) मृदा प्रदूषण

c) उपरोक्त सभी 


Ans:- a


3) जल प्रदूषण के प्रमुख स्त्रोत में आते है? 

a) जंगल की आग

b) भूमिगत कोल माइन

c) वाहनों का धुँआ 


Ans:- b


4) sevage ट्रीटमेंट है?

a) खराब जल को साफ करने की प्रक्रिया

b) समुद्र के जल को साफ करने की प्रक्रिया

c) पीने के पानी को साफ करने की प्रक्रिया 


Ans:- a


5) Sewage(मलजल) से तात्पर्य है?  

a) बाँधो से छोड़ा गया जल

b) तालाब का जल

c) घरों/ बिल्डिंगों से निकला खराब पानी 


Ans:- c


6) Cholera, टाइफ़ाइड एवं Jaundice जैसी बीमारी .............से होती है?

a) वायु प्रदूषण 

b) जल प्रदूषण

c) परमाण्वीय प्रदूषण 


Ans:- b


7) वाहनों में पेट्रोल/डीजल के अपूर्ण दहन (incomplete combustion) से .............................बनती है?   

a) मीथेन

b) कार्बन मोनोऑक्साइड

c) कार्बन डाई ऑक्साइड 


Ans:- b


8) कोयले के दहन से निम्न मे से एक प्रदूषक निकलता है?

a) अमोनिया 

b) नाइट्रोजन के ऑक्साइड

c) नाईट्रिक एसिड 


Ans:- b


9) पदार्थ जो जैविक प्रक्रियाओं से नष्ट हो जाते है?

a) न्यूक्लियर वेस्ट

b) बायो degradable वेस्ट

c) पॉलिथीन वेस्ट 


Ans:- b


10) पदार्थ जो जैविक प्रक्रियाओं से नष्ट नहीं होते है?

a) न्यूक्लियर वेस्ट

b) नॉन बायो degradable वेस्ट

c) Organic वेस्ट


Ans:- b


11) निम्न में से कौन सा प्राकृतिक रूप से विघटित नहीं होता है? 

a) PVC (पॉली विनयल क्लोराइड) 

b) Organic वेस्ट

c) जानवरों का कचरा 


Ans:- a


12) हानिकारक कचरा, जो कभी विघटित नहीं होता/अपना स्वरूप नहीं बदलता तथा एक ही स्वरूप मे पड़ा रहता है। इस प्रकार का कचरा है?

a) Organic वेस्ट

b) जैविक रूप से नष्ट होने वाला कचरा 

c) Hazardous वेस्ट 


Ans:- c


13) न्यूक्लियर रिएक्टर से होने वाला पर्यावरण की दृष्टि से सबसे गंभीर प्रदूषण

a) ध्वनि प्रदूषण

b) रेडियो एक्टिविटी

c) वायु प्रदूषण 


Ans:- b


14) रेडियोएक्टिव वेस्ट एक प्रकार का.........................है?

a) Hazardous वेस्ट

b) जैविक रूप से नष्ट होने वाला कचरा 

c) Organic वेस्ट


Ans:- a


15) एक सामान्य मनुष्य द्वारा सुनी जा सकने वाली फ्रिक्वेन्सी है?

a) 10 Hz से 80 Hz

b) 50 Hz  से 80 Hz

c) 1500 Hz से 30000 Hz 


Ans:- a


16) कितने decible पैमाने से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक बनती है?

 a) 30 Db से अधिक

b) 120 Db से अधिक

c) 90 Db से अधिक


Ans:- b


17) निम्न में से कौन सा ऊर्जा का एक अनवीनीकरणीय स्त्रोत है? 

a) सूर्य प्रकाश

b) कोयला

c) पवन ऊर्जा 


Ans:- b


18) निम्न में से भविष्य का ऊर्जा स्त्रोत है? 

a) प्राकृतिक गैस 

b) पेट्रोलियम 

c) हाइड्रोजन 


Ans:- c

19) 3 R 's का सही स्वरूप है? 

a) REVERSE-REDUCE-REUSE

b) REDUCE-REUSE-RECYCLE

c) READY-REVERSE-REHEARSE


Ans:- b


20) विधि जिसके द्वारा फेंके गए सामान को उपयोगी सामग्री मे बदला जाता है? 

a) reduce

b) recycle

c) reuse 


Ans:- b


21) पृथ्वी के तापमान मे औसत वृद्धि को ……….कहते है?

a) ग्लैसियर का पिघलना

b) ग्लोबल वार्मिंग

c) ज्वालामुखी का उद्गम 


Ans:- b


22) पृथ्वी की सतह पर कुछ गैसों द्वारा सूर्य की ऊष्मीय ऊर्जा को कैद करने से धरती पर तापमान मे वृद्धि होती है? इसे .......कहते है?

a) व्हाइट हाउस इफैक्ट 

b) ग्रीन हाउस इफैक्ट

c) इन हाउस इफैक्ट 


Ans:- b


23) निम्न मे से कौन सी ग्रीन हाउस गैस, ग्लोबल वार्मिंग के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है?

a) हाइड्रोजन

b) कार्बन डाई ऑक्साइड

c) ऑक्सिजन 


Ans:- b


24) निम्न में से उस गैस को पहचाने जो एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है?

a) मीथेन

b) कार्बन डाई ऑक्साइड

c) सल्फर हेक्सा फ्लोराइड 


Ans:- c


25) CFC है?

a) क्लोरो फ़्लोरो कार्बन

b) क्लोरीन फूल केमिकल

c) कैल्सियम फॉर चिल्ड्रन 


Ans:- a


अगर आपको Employability skills के और भी objective Base question answer पड़ना है तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे।







एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने