Microsoft Access Shotcut keys in hindi


इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेस (Microsoft Access) क्या होता है तथा Microsoft Access short cut keys in hindi कौन कौन सी है क्योकि हमको हर जगह shortcut keys की आवश्यकता होती है इसलिए आज हम माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेस (Microsoft Access) की shortcut keys के बारे में जानेगे।

Microsoft Access Shotcut keys in hindi

माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेस (Microsoft Access) क्‍या है?


MS Access का पूर्ण रूप Microsoft Access है। यह एक प्रकार का Database Management System है। जिसमें Relational Microsoft Jet Database Engine, Graphical User Interface तथा Software Development Tools संयुक्‍त रूप से सम्मिलित होते हैं।

यह एक ऐसा एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) होता है, जो पर्सनल कम्‍प्‍यूटर अथवा नेटवर्क कम्‍प्‍यूटर पर डेटाबेस तैयार करने तथा उसको प्रबंध करने का कार्य करता है। यह विण्‍डोज वातावरण (Environment) में कार्य करता है। इसमें अनेक उपयोग टूल्‍स है। जिसमें कि सूचना तैयार कर देखा जा सकता है।

Microsoft Access का उपयोग एक छोटे व्‍यवसाय के लिए डाटा के Management हेतु किसी सर्वर से कम्‍यूनिकेशन (Communication) करने के लिए किया जाता है।

Microsoft Access Data को Jet Database Engine पर अपने फॉर्मेट में स्‍टोर करता है, यह किसी अन्‍य एप्‍लीकेशन्‍सों तथा डेटाबेसों में संगृहीत डेटा को सीधे इम्‍पोर्ट या लिंक भी कर सकता है।

इसकी सहायता से यूजर User Tables, Query, Forms, Reports को बना सकते हैं तथा उन्‍हें Macros की सहायता से आपस में जोड़ भी सकते हैं।

Jet Database Forms, Applications तथा डेटा को एक ही फाइल में रखता है, इसके माध्‍यम से पूरी एप्‍लीकेशन्‍स को अन्‍य यूजरों में सरलता से वर्गीकृत कर सकते हैं, जिससे Disconnected Environment में भी यूजर इसे रन कर सकता है।

Microsoft Access Shortcut key in hindi -



Database Action

Ctrl +N
नया डेटाबेस बनाना
Ctrl +O
डाटाबेस को खोलना
Alt +F4
एम.एस.एक्‍सेस को बंद करना
Down Arrow
एक लाइन नीचे मूव करने के लिए
Page Down
एक पेज नीचे मूव करने के लिए
Up Arrow
एक लाइन ऊपर मूव करने के लिए
Page Up
एक पेज ऊपर मूव करने के लिए



Printing and Saving

Ctrl +P
सिलेक्‍ट डेटा प्रिंट करने के लिए
C or Esc
प्रिंट प्रिव्‍यू  और लेआउट प्रिव्‍यू बंद करने के लिए
Ctrl +S/Shift +F12
डेटाबेस ऑब्‍जेक्‍ट सेव करने के लिए
F12
Save as डायलॉग बॉक्‍स को खोलने के लिए



Finding and Replacing Text or Data

Ctrl +F
फाइण्‍ड एण्‍ड रिप्‍लेस डायलॉग बॉक्‍स में फाइंड टैब खोलने के लिए
Ctrl +H
फाइण्‍ड एण्‍ड रिप्‍लेस डायलॉग बॉक्‍स में रिप्‍लेस टैब खोलने के लिए



Working in Design View

Shift  + Enter
सैक्‍शन कण्‍ट्रोल करने के लिए
Ctrl +C
क्लिपबोर्ड को सिलेक्‍ट कण्‍ट्रोल कॉपी करने के लिए
Ctrl + X
क्लिपबोर्ड को सिलेक्‍ट कण्‍ट्रोल कट और कॉपी करने के लिए
Ctrl + V
क्लिपबोर्ड को सिलेक्‍ट कण्‍ट्रोल पेस्‍ट करने के लिए
Ctrl + Right Arrow
सिलेक्ट कण्‍ट्रोल को राइट में मूव करने के लिए
Ctrl + Left Arrow
सिलेक्ट कण्‍ट्रोल को लेफ्ट में मूव करने के लिए
Ctrl + Up Arrow
सिलेक्ट कण्‍ट्रोल को ऊपर मूव करने के लिए
Ctrl + Down Arrow
सिलेक्ट कण्‍ट्रोल को नीचे मूव करने के लिए
Shift + Down Arrow
सिलेक्‍ट कण्‍ट्रोल की ऊँचाई बढ़ाने के लिए
Shift + Right Arrow
सिलेक्‍ट कण्‍ट्रोल की चौड़ाई बढ़ाने के लिए
Shift + Up Arrow
सिलेक्‍ट कण्‍ट्रोल की ऊँचाई घटाने के लिए
Shift + Left Arrow
सिलेक्‍ट कण्‍ट्रोल की चौड़ाई घटाने के लिए



Using the Program Window

Alt + tab
अगले प्रोग्राम पर जाने के लिए
Alt + Shift + tab
पिछले प्रोग्राम पर जाने के लिए
Ctrl + Esc
विण्‍डो स्‍टार्ट मेन्‍यू दर्शाने के लिए
Ctrl + W
वर्तमान डेटाबेस विण्‍डो को बंद करने के लिए
Enter
सिलेक्‍ट न्‍यूनतम विण्‍डो को रिस्‍टोर करने के लिए



Formatting Text

Ctrl + B
सिलेक्‍ट टेक्‍स्‍ट को बोल्‍ड करने के लिए
Ctrl +I
सिलेक्‍ट टेक्‍स्‍ट को इटेलिक करने के लिए
Ctrl +U
सिलेक्‍ट टेक्‍स्‍ट को अंडरलाइन करने के लिए



Other keys

Ctrl + F2
Builder को खोलने के लिए
F6/Shift +F6
Cycle  through Section
Ctrl +Tab
Object by Object मूव करने के लिए (Forward Direction में )
Ctrl + Shift + Tab
Object by Object मूव करने के लिए (Back Ward Direction में )
F11
Database Window को खोलने के लिए
Ctrl + (-)
Current record मिटाने के लिए
Shift + F4
Find Next करने के लिए  
Shift + F3
 Find previous  करने के लिए  
Ctrl + ;
Current Date इंसर्ट करने के लिए
Ctrl + :
Current Time इंसर्ट करने के लिए
Ctrl + Enter
नयी लाइन इंसर्ट करने के लिए
Ctrl + Home
मल्‍टीलाइन फील्‍ड में शुरुआत पर जाने के लिए
Ctrl + End
मल्‍टीलाइन फील्‍ड में अंत पर जाने के लिए
F5
Page number /Record number box पर मूव होने के लिए
Ctrl + (+)
नया रिकार्ड जोड़ने के लिए
Shift + F2
Zoom Box के लिए

अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया कर हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने