- Employability skills MCQ for all ITI trade in hindi (part-1)
- Employability skills MCQ for all ITI trade in hindi (part-2)
- Employability skills MCQ for all ITI trade in hindi (part-3)
- Employability skills MCQ for all ITI trade in hindi (part-4)
- Employability skills MCQ for all ITI trade in hindi (part-5)
- Employability skills MCQ for all ITI trade in hindi (part-6)
- Employability skills MCQ for all ITI trade in hindi (part-7)
अगर आपको Employability skills के और भी objective Base question answer पड़ना है तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे।
Employability skills objective MCQ question answer for all ITI trade in hindi
1) जीवों तथा पर्यावरण के साथ संबंधो का अध्ययन को कहते है?
a) ईको सिस्टम
b) ईकोलोजी
c) एकोनोमिक्स
Ans:- a
2) एक ईको सिस्टम बना होता है?
a) जानवरों, इन्सानों और पेड़ पौधों से
b) प्रोड्यूसर एवं कंसुमर से
c) प्रोड्यूसर, कंसुमर, डीकंपोजर और अजैविक कारको से
Ans:- c
3) एक ईको सिस्टम मे ऊर्जा का प्रवाह सदैव होता है?
a) एक दिशात्मक
b) चक्रात्मक
c) बहुदिशात्मक
Ans:- a
4) वे जीव जो पेड़ पौधों को खाते है?
a) सर्वाहारी है/ द्वितीयक उपभोक्ता है
b) शाकाहारी है/ प्राथमिक उपभोक्ता है
c) मांसाहारी है/ उत्पादक है
Ans:- b
5) वे जीव जो द्वितीयक उपभोक्ता को खाते है?
a) तृतीयक उपभोक्ता है
b) द्वितीयक उपभोक्ता है
c) tertiary consumer
Ans:- c
6) बैक्टेरिया एवं फंगस जो मृत पेड़, पौधों/ जीवों को अपना भोजन बनाते है?
a) उत्पादक है
b) अपघटक (डीकम्पोसर) है
c) प्राथमिक उपभोक्ता है
Ans:- b
7) ............... ईको सिस्टम का एक अजैविक घटक है?
a) बैक्टेरिया
b) पौधे
c) सूर्यप्रकाश
Ans:- c
8) खाद्य श्रृंखला शुरू होती है?
a) उत्पादक
b) शाकाहारी
c) सर्वाहारी
Ans:- a
9) किसी खाद्य श्रृंखला में मानव है?
a) प्राथमिक उपभोक्ता
b) द्वितीयक उपभोक्ता
c) प्राथमिक एवं द्वितीयक उपभोक्ता (सर्वाहारी)
Ans:- c
10) घास→हिरन→शेर→अपघटक में भोजन संबंध को कहते है?
a) खाद्य जाल
b) खाद्य श्रृंखला
c) खाद्य विधि
Ans:- b
11) खाद्य जाल है?
a) आपस मे जुड़ी हुई बहुत सी खाद्य श्रृंखला
b) एक प्रकार का भोजन
c) घास भूमि का एक विशेष प्रकार का ईको सिस्टम
Ans:- a
12) एक ईको सिस्टम मे जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के मध्य एक संतुलन की स्थिति को कहा जाता है?
a) ईको-बैलेन्स
b) ईको-इमबैलन्स
c) ईको सिस्टम
Ans:- a
13) विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है?
a) 5 जनवरी
b) 5 मार्च
c) 5 जून
Ans:- c
14) कौन सा रंग पर्यावरण संरक्षण का चिन्ह है?
a) लाल
b) नीला
c) हरा
Ans:- c
15) निम्न मे से क्या पर्यावरण विनाश के लिए जिम्मेदार नही है?
a) अम्ल वर्षा वायु/जल/मृदा/
b) ध्वनि प्रदूषण
c) पौधे लगाना
Ans:- c
16) पर्यावरण अध्ययन का मुख्य उद्देश्य है?
a) पर्यावरण मे होने वाले बदलावों के प्रति ज्ञान एवं जागरूकता का प्रसार करना
b) ईंधन की खपत मे कमी लाना
c) ग्रीन गॅस का प्रभाव कम करना
Ans:- a
17) वायु की प्रकृतिक संगठन/अवस्था/गुणवत्ता आदि मे परिवर्तन है?
a) वायु प्रदूषण
b) जल प्रदूषण
c) मृदा / ध्वनि प्रदूषण
Ans:- a
18) निम्न मे से कौन एक वायु प्रदूषक है?
a) नाइट्रोजन
b) ऑक्सिजन
c) कार्बन मोनो ऑक्साइड
Ans:- c
19) सर्वाधिक वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है?
a) जंगल की आग
b) वाहनो से निकला धुँआ
c) ज्वालामुखी का उद्गम
Ans:- b
20) वातावरण की वायु मे होता है?
a) 20.9 % OXYGEN
b) 50% OXYGEN
c) 78.80% OXYGEN
Ans:- a
21) प्रदूषक कार्बन डाइऑक्साइड के दुष्प्रभाव है?
a) यह ग्लोबल वार्मिंग उत्पन्न करती है
b) इससे अम्ल वर्षा होती है
c) both above
Ans:- a
22) प्रदूषक कार्बन मोनो ऑक्साइड के स्त्रोत है?
a) कोयला जलाना
b) सल्फर जलाना
c) ईंधन जलाना
Ans:- a
23) एसिड वर्षा होती है?
a) मीथेन गैस से
b) नाइट्रोजन एवं सल्फर के ऑक्साइड से
c) ओज़ोन से
Ans:- b
24) पुरातात्विक महत्व की इमारतों को नुकसान पहुँचता है?
a) वर्षा से
b) बाढ़ से
c) अम्ल वर्षा से
Ans:- a
25) निम्न मे से सबसे बड़ा जल का स्त्रोत है?
a) तालाब
b) नदी
c) भूमिगत जल
Ans:- c