10 Best Ways to Make Money with Amazon Affiliate Marketing in hindi.

Amazon Affiliate Programs Internet पर सबसे अच्छा और सबसे लोकप्रिय Affiliate Programs में से एक है। Amazon पर 10 लाख से अधिक product हैं। आप इन product का अपनी website पर प्रचार कर सकते हैं।

Amazon एक बहुत ही लोकप्रिय brand है इसलिए इसका conversion दूसरी कम्पनी से सबसे अधिक है।

अगर आप चाहे तो आप अपनी एक ही website से लगभग 13 देशों में Amazon Affiliate के Programs को Promotions करके Affiliate Marketing के जरिये अच्छी income कर सकते है।

और जो भी product का आप Promotions करते हैं, और वह product यदि वह custumer खरीद लेता है, तो आपको उसका कमीशन मिलता है, अगर वह custumer वह product न ख़रीदकर कोई दूसरा product भी ख़रीदता है, तो उसका भी commission आपको मिलेगा ।

तो अगर आप Amazon Affiliate में रुचि रखते हैं, या ऑनलाइन पैसा earn करना चाहते हैं तो Amazon Affiliate Programs आपकी पहली पसंद होना चाहिए।

लेकिन Amazon Affiliate Programs से पैसे कैसे कमाए?

10 Best Ways to Make Money with Amazon Affiliate Marketing in hindi


Amazon Affiliate marketing से पैसे कमाने के 10 Best तरीके :-


मैं आज आपको 10 Best Ways to Make Money with Amazon Affiliate Marketing in hindi को बढ़ावा देने वाले 10 best Improtant तरीकों के बारे में बताऊंगा।

तो आइए हम इन्हें एक-एक करके जानते है -


1. Review website:-


Review website Affiliate marketing से Earning करने का सबसे Best तरीका है। Review website में आप अलग - अलग product का Review करके उस पर post बनाकर website पर post करते हो तथा वहाँ से Amazon product का Pramostion करते हो। और उस Review website पर उस product का link लगाकर अच्छी Earning करते हो।

Review website बनाने के लिए आपको एक Niches का चयन करना होगा। जिसके बारे में आप अपने website पर Review देंगे।


2. Social Platform -


Social Platform आज के समय में बहुत ही Powerful तरीका है। Affiliate marketing करने के काफी सारे Social Platform है जिससे आप Amazon Affiliate marketing का Pramostion करके काफी अच्छी Earning कर सकते है। Social Platform जैसे कि facebook, telegram, YouTube, medium, Quera, pinterest, tweeter, etc.

इन सब में सबसे ज्यादा इफेक्टिव Social मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube है। यदि आपका Account YouTube में है, तभी आप Affiliate marketing कर सकते हैं। जब आपके लाखों या मिलियन में followers हो और यह सारे follwer loyal होना चाहिए। जो आपके content को काफी पसंद करते हो तथा आपकी बात का असर उन पर होता हो ।

और यह तभी हो सकता है जब आप अपने चैनल पर समय-समय पर Quality contant प्रोवाइड करते हो।

Youtube पर ऐसे बहुत से चैनल है जिसमें subscriber तो लाखों या मिलियंस में है लेकिन उनकी लगाव (ingejment) उतना नहीं है। वह पैसे कमाने के लिए किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर Youtube पर डालते हैं।


3. Micro niches


Micro niches website से Amazon Affiliate के जरिये काफी अच्छी income की जा सकती है।

Micro niches website का मतलब है कि किसी एक माइक्रो niches कैटेगरी पर काम करना होता है इसका मुख्य काम होता है कि किसी एक माइक्रो niches पर आपको website बनाना है या फिर आप किसी सिंगल product पर भी आप website बना सकते है। Micro niches website गूगल में बहुत फास्ट Rank करती है। बस आपको इसके लिए अपनी website के लिए proper SEO करने की आवश्यकता होती है।

Micro niches website बनाने के लिए सबसे मुख्य चीज होती है Keyword research रिसर्च करना कीवर्ड रिसर्च करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से टूल उपलब्ध है जिससे आप और रिसर्च करके Micro niches website बना सकते हैं।

अगर आपको Micro niches Website बनाते नहीं आता है तो आप किसी भी फ्रीलेंसर वेबसाइट में जाकर अपनी website बना सकते हैं। आपको internet में बहुत सी फ्रीलेंसर वेबसाइट मिल जाएगी।


4. Normal blogs


अगर आपका एक blog है तो आप उस पर अपनी niches के मुताबिक Affiliate लिंक लगा सकते है। तथा उससे income कर सकते है।

जैसे कि आप जिस blog पर यह post read कर रहे है उस पर भी Affiliate link लगा सकते हैं तो भी चल जाएगा वैसे ही आप अपने blog पर भी Affiliate लिंक लगा सकते हैं।

इस टाइप के blog का Main objective Affiliate marketing नहीं होता है बल्कि इस टाइप के blog में गूगल की Ads लगी होती है जिससे यह blog कमाई करते हैं।


5. coupon website


Coupon website बहुत अच्छा तरीका है, Affiliate marketing से income करने का Coupon Website से सिर्फ Amazon ही नही बल्कि किसी भी कंपनी के Affiliate Programs को प्रोमोट कर सकते है। जो कि Discount or deals देते है।

Amazon काफी सारे Discount offer प्रोवाइड करता है। आप Amazon website से काफी सारे Promo Code एक्सेस करके अपनी Coupon website पर लगा सकते हैं।

Coupon website को आप blogger में या Wordpress में बना सकते हैं


6. Comparison website


जब आप कोई product खरीदना चाहते हैं और कुछ अलग अलग product को फ़ाइनल करते है तो अक्सर वह इस स्टेज में पहुँच जाता है कि वह 2 या 3 product में से 1 को फाइनल करना होता है पर वह किसी एक product को फाइनल करने में Confuse हो जाता है

तो ऐसे लोगो के लिए आपको एक Comparison website बना सकते है। और उस website पर आपको diffrent product का Comparison करके यह बताना होगा कि कौन सा product बेहतर है।


7. Amazon Store 


अगर आपको Amazon Affiliate marketing से income करनी है तो आपको एक ही Commerce Store बनाना होगा इस Store की खास बात यह होगी कि आप इस Store में जो भी product add करोगे आपकी Affiliate link के द्वारा सीधे Amazon की website पर redirect हो जाएगा।

अगर कोई भी visitor आपके website में किसी भी post पर क्लिक करता हैं तो वह सीधे Amazon की website पर पहुंच जाएगा और वहां से जो भी product खरीदेगा तो उसका commission आपको मिल जाएगा।

आप अपनी E-commerce website पर Amazon के कई तरह के product भी add कर सकते हैं।

आप अपनी E-commerce website word press या फिर blogger में बना सकते हैं।


8. Event blogging


आपने Event blogging के बारे में तो सुना ही होगा Event blogging करने के लिए आपको एक Micro niches website बनानी होगी।

अगर आपको अपनी website में ज्यादा खर्चा नहीं करना है तो आप अपनी website blogger में बना सकते हैं और आप चाहे तो अपनी micro niches website word press में भी बना सकते हैं।

Event जैसे की Festival, special days, award ceremony, sports.

Event blog में आपको सिर्फ 5-6 page बनाने होते हैं और बहुत कम SEO करना होता है ,

इससे यह होता है कि जब भी वह Event आते है तो लोग उस Event के बारे में कुछ न कुछ Search करते है और आपके website Rank कर जाती है जिससे आपकी website पर ट्रैफिक आये।

ऐसे बहुत से Event होते हैं जिस पर लोग Amazon से बहुत सारी खरीदी करते हैं। सिर्फ आपको अपनी website पर उन Amazon product को सेल करना है।


9. Mobile app


Mobile app बहुत ही बेहतरीन तरीका है Affiliate Programs को Promotions करने का।

इस तरीके से कमाई करने के लिए आपको एक मोबाइल App बनाना पड़ेगा आप एक android app बना सकते हो या एक IOS app बना सकते हो अगर आपको App डिवेलप करना नहीं आता है तो आप किसी दूसरे से App डिवेलप करवा सकते हो इसके बाद आपको आपके App को अप्रूवल के लिए भेजना होगा

approval मिल जाने के बाद आपको अपने App में ट्राफिक बढ़ाना होगा आपको अपने आप में ट्राफिक बढ़ाने के लिए ASO करना होगा और इसके बाद आप अपने App के जरिए Affiliate marketing कर सकते हैं।


10. Paid marketing


अगर आप Affiliate marketing मैं बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक की आवश्यकता होगी। दुनिया में जितने भी सुपर Affiliate है जो महीने में लाखों रुपये कमाते है वो अपने Affiliate Programs को प्रोमोट करने के लिए Paid marketing का उपयोग सबसे ज्यादा करते है

organic marketing एक बहुत सही तरीका है लेकिन organic तरीके में टाइम लगता है organic तरीके से Affiliate marketing करना थोड़ा कठिन हो जाता है क्योंकि organic तरीके से Affiliate marketing करने में Custmer की पहुँच थोड़ी कम रहती है।

जैसे कि मान लो आपको किसी product का promotion अपनी website से करना है जितने लोग उस product के बारे में गूगल में search करते है आपको अपने blog में उतना ही ट्रैफिक मिलेगा। मान लो अपने उस product को अपने Social account पर भी Promotions किया पर इससे भी उतना ट्रैफिक आपके blog पर नही आ पायेगा।

लेकिन अगर आप paid marketing use करते है तो आप उन Custmer तक भी पहुँच जाओगे जिनको इस product के बारे में कोई जानकारी नही है पर उनकी इसकी बहुत जरूरत है।

Paid marketing Affiliate marketing के लिए बहुत ही जरूरी होता है लेकिन अगर आपने अभी अभी Affiliate marketing शुरु की है तो Paid marketing आपके लिए नही है।

इसके लिए आपको पहले Paid marketing अच्छे से सीखना होगा फिर आप paid marketing कर सकते है।

लेकिन आप Amazon Affiliate product को pad marketing के जरिए Promotions नहीं कर सकते क्योंकि Amazon का commission price बहुत कम होता है।

आपने क्या सीखा ?

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं, की आपको इस लेख के माध्यम से इस बात की जानकारी जरूर हो गई होगी कि Make Money with Amazon Affiliate Marketing in hindi क्या है, और यह कैसे काम करता है, और Make Money with Amazon Affiliate Marketing in hindi के सारे फायदे, हमारी हमेशा से यही कोशिश होती है कि आपको हमारे लेख के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हो जाए।

अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया कर हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

3 टिप्पणियाँ

  1. The advertisers and merchandisers are typically appertained to as affiliate merchandisers, and publishers or deals people are known as cells.

    For more information visit our website:
    Yah Kaise Techhnology

    जवाब देंहटाएं
  2. The advertisers and merchandisers are typically appertained to as affiliate merchandisers, and publishers or deals people are known as cells.

    For more information visit our website:
    Yah Kaise Techhnology

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने