कान्‍हा किसली राष्‍ट्रीय उद्यान (Kanha kisli national park in hindi) के बारे में कुछ जानने योग्य बातें ।


कान्‍हा किसली राष्‍ट्रीय उद्यान(Kanha kisli national park in hindi) मध्यप्रदेश राज्य में स्थित है यह मध्यप्रदेश के मंडला-बालाघाट जिले में स्थित है, कान्हा किसली नेशनल पार्क की स्थापना सन 1955 में कई गयी थी। तथा यह मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा व प्रथम नेशनल पार्क है। कान्हा किसली नेशनल पार्क को 1974 में मध्यप्रदेश का प्रथम टाइगर रिजर्व बनाया गया। कान्हा के किसली नेशनल पार्क की स्थापना 1955 में की गई थी दोस्तों आज मैं आपको कान्हा नेशनल पार्क (Kanha kisli national park in hindi)  के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा। कान्‍हा किसली राष्‍ट्रीय उद्यान( (Kanha kisli national park)  के बारे में कुछ जानने योग्य बातें



कान्‍हा किसली राष्‍ट्रीय उद्यान (Kanha kisli national park in hindi) जानने योग्य बातें :-


● कान्हा किसली नेशनल पार्क (Kanha kisli national park) कहाँ स्थित है ?
— कान्हा किसली नेशनल पार्क का विस्तार मण्‍डला जिला से लेकर बालाघाट जिले तक फैला हुआ है।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क की स्थापना कब हुई थी?
— कान्हा किसली नेशनल पार्क (Kanha kisli national park in hindi) की स्थापना 1 जून 1955 ई. को की गई थी। यह मध्यप्रदेश का प्रथम नेशनल पार्क है।

● कान्हा किसली को अभ्यारण कब बनाया गया था?
 — कान्हा किसली को 1933 में अभयवन तथा 1952 ई. में इसे अभ्‍यारण बना दिया गया।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट टाइगर कब स्टार्ट किया गया था।
— कान्हा किसली नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट टाइगर 1974 ई. को बनाया गया यह म.प्र में सबसे पहले टाइगर रिजर्व बनाया गया

● कान्हा किसली नेशनल पार्क (Kanha kisli national park in hindi) का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है? 
कान्‍हा किसली राष्‍ट्रीय उद्यान (Kanha kisli national park in hindi) के बारे में कुछ जानने योग्य बातें ।



— कान्हा किसली नेशनल पार्क का क्षेत्रफल क्षेत्रफल – 640 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है

— कान्‍हा किसली नेशनल पार्क के सम्पूर्ण क्षेत्र को 6 भागों में बांटा गया है। इन छह भागों को पश्चिमी घाट तथा पूर्वी घाट में बांटा गया है
1) पश्चिमी घाट – कान्‍हा, किसली, सरही, मुक्‍की
2) पूर्वी घाट – भेसाघाट, सुपरवर

● कान्हा किसली नेशनल पार्क में घाटी का क्या नाम है?
— कान्‍हा किसली में हालो और बंजर घाटी है।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क में कौन से वन पाए जाते हैं?
— यहाँ उष्‍णकटिबंधीय और शुष्‍क पर्णपाती वन पाये जाते हैं।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क के सबसे पुराने वा खूंखार बाघ का नाम क्या है?
— कान्हा किसली नेशनल पार्क के सबसे पुराने खूंखार बाघ का नाम मुन्ना है तथा “मुन्‍ना” के सिर पर कुदरती रूप से PM व CAT लिखा है।
— बाघ दिवस पर मिन्‍टों हॉल में मुन्‍ना की फोटो छपी हुई बुक बॉटी गई।

● मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है?
— कान्‍हा किसली म.प्र का पहला एवं सबसे बड़ा नेशनल पार्क है जिसका अधिकांश क्षेत्र मण्‍डला जिला में है।

● मध्यप्रदेश में सर्वाधिक बाघ कहां पाया जाते हैं?
— म.प्र में सर्वाधिक बाघ कान्‍हा किसली में पाये जाते हैं। तथा भारत देश में सर्वाधिक भाग मध्य प्रदेश में पाए जाते हैं

● कान्हा किसली नेशनल पार्क से कौन सी नदी प्रवाहित होती है?
— कान्‍हा किसली में बंजर व सुपर्ण नदियाँ प्रवाहित होती है।

● कान्हा नेशनल पार्क का सबसे ऊंचा स्थान (सनसेट पॉइंट) कौन सा है?
— कान्‍हा किसली नेशनल पार्क का सबसे ऊँचा स्‍थान (सनसेट पाइंट) बामनी दरार है।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क में कौन सी जाति निवास करती है?
— कान्‍हा किसली नेशनल पार्क में मुख्य रूप से बैगा जनजाती निवास करती है।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क में किसकी स्मारक लगी हुई है?
— कान्हा किसली नेशनल पार्क में लप्‍सी नामक शिकारी की स्‍मारक लगी हुई है।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन का पुरस्कार किस वर्ष मिला था?
— कान्‍हा किसली नेशनल पार्क को वर्ष 1999 में सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन का पुरस्‍कार मिला है। क्योंकि यहां बाघों की अधिकता होने के कारण पूरे देश भर से पर्यटक के आकर्षण का केंद्र रहा है, व इस इस नेशनल पार्क में देश विदेश से पर्यटक घूमने आते है।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क कौन सा रिसोर्ट है?
— कान्‍हा किसली में “बघीरा जंगल सिसोर्ट” है।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क में शेरों की वृद्धि के लिए कौन सा प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है?
— शेरों की संख्‍या में वृद्धि हेतु विश्‍व बैंक की सहायता से कान्‍हा किसली में पार्क इंटरपिटेसन प्रोजेक्‍ट “Park Interpretation Project” प्रारंभ किया गया है।

● कान्हा किसली नेशनल पार्क के सबसे पुराने वा खूंखार बाघ का नाम क्या है?
 कान्हा किसली नेशनल पार्क के सबसे पुराने खूंखार बाघ का नाम मुन्ना है तथा “मुन्‍ना” के सिर पर कुदरती रूप से PM व CAT लिखा है। बाघ दिवस पर मिन्‍टों हॉल में मुन्‍ना की फोटो छपी हुई बुक बॉटी गई।

● मध्य प्रदेश का प्रथम नेशनल पार्क कौन सा है
 — मध्य प्रदेश का प्रथम नेशनल पार्क कान्हा किसली नेशनल पार्क है इसकी स्थापना सन 1955 में की गई थी।

● मध्य प्रदेश का प्रथम टाइगर रिजर्व कौन सा है?
 — मध्य प्रदेश का प्रथम टाइगर रिजर्व भी कान्हा नेशनल पार्क है इसे 1974 में बनाया गया था

● मध्य प्रदेश का प्रथम अभ्यारण कौन सा है?
 मध्य प्रदेश का प्रथम अभ्यारण कान्हा किसली है इसे 1952 में अभ्यारण घोषित किया गया था

कान्हा नेशनल पार्क के अन्य महत्वपूर्ण तथ्य :-


● कान्‍हा किसली में एक हवाई पट्टी भी है।

● कान्‍हा किसली म.प्र का प्रथम ऐसा नेशनल पार्क है एवं टाइगर रिजर्व है जिसमें 2017 में अपना शुभंकर “भूरसिंग द बारहसिंगा” जारी किया।

● कान्‍हा किसली से 35 किलोमीटर दूर “चुटका न्‍यूक्लियर प्रोजेक्‍ट ” लगाया गया है। जिससे वन्‍य जीवों पर संकट मण्‍डराह रहा है।

● 2018 में कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान से बाघों को नौरादेही अभ्‍यारण (सागर) तथा सतकोसिया टाइगर रिजर्व उड़ीसा में पुनर्वासित किया गया है।

● ब्रेडरी प्रजाती के बारहसिंगा को कान्‍हा का गहना कहा जाता है।

● यहाँ काला हिरण (कृष्‍ण मृग) तथा ब्रेडरी प्रजाति का बाराहसिंगा सर्वाधिक पाया जाता है।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने