आज हम RAM अर्थात (Random Access Memory) के बारे में जानेंगे कि RAM क्या होती है What is RAM in hindi. तथा इसके प्रकार औऱ इसके Full Form क्या है। तथा यह कैसे कार्य करती है
हम सब ने RAM (Random Access Memory) का नाम कभी ना कभी तो सुना ही होगा और आज के समय में अधिकतर स्मार्टफोन यूजर को RAM के बारे में जानकारी होती है जब भी वह कोई मोबाइल, कप्यूटर, या लैपटॉप लेने जाते हैं तो RAM के बारे में जरूर बात करते हैं तो आइए हम जानते हैं कि RAM क्या होती है What is RAM in hindi.इसके प्रकार तथा यह कैसे कार्य करती है। इसके बारे में विस्तार से सारी जानकारी।
RAM एक प्रकार की Volatile Memory होती है RAM में जो डेटा स्टोर रहता है वह डेटा वर्तमान के लिए ही रहता है जैसे ही हम कप्यूटर को Shut Down करते है तो यह डेटा ऑटोमेटिक समाप्त हो जाता है
आप मान लीजिए कि आप एक ऑफिस में काम कर रहे हैं और आपको कुछ फाइल्स की जरूरत है और वह फाइल एक दूसरे कमरे में रखी हुई है तो आप सीधे उठकर जाएंगे और जो फाइल की जरूरत है वह फाइल लेकर आ जाएंगे और उसे अपने डेक्स पर रख लेंगे और अपना काम खत्म कर लेंगे
लेकिन अगर आपके पास कोई दूसरा काम ऐसा आता है जिस काम में आपको ज्यादा फाइलों की जरूरत है तो आप फिर से कि वही कमरे में जाएंगे और जितनी फाइल की जरूरत है उतनी फाइल लेकर वापस आ जाएंगे और उस फाइलों को अपने डेस्क पर रख लेंगे लेकिन इतनी सारी फाइलों को रखने के लिए आपको डेस्क पर जगह भी होनी चाहिए अगर आपकी डेस्क बड़ी है तो आप अलग अलग करके सारी फाइलों को अपने डेस्क पर रख लेंगे और अपना काम आसानी से कर लेंगे और जब आपका काम समाप्त हो जाएगा तो आप सारी फ़ाइल को उठाकर वापस उसी कमरे में रख कर आ जाएंगे
मोबाइल फोन में भी RAM इसी तरह कार्य करती है आप उस कमरे को अपनी स्टोरेज और उस डेस्क को RAM समझ सकते हैं
● SRAM (Static Random Access Memory)
● DRAM (Dynamic Random Access Memory)
1. SRAM - इसका का पूरा नाम Static Random Access Memory होता हैं इस प्रकार की RAM में Data स्थिर ही रहता है तथा इस RAM को बार-बार Refresh करने की आवश्यकता नही होती है।
SRAM को Volatile Memory भी कहते है इसी कारण से जब तक इसमे Power On रहता है। तब तक इसमे Data मौजूद रहता है और जैसे ही Power Off होता है। सारा डाटा नस्ट हो जाता है। इसे Cache Memory के रूप में भी Use करते है।
2. DRAM - इसका का पूरा नाम Dynamic Random Access Memory होता है। इस तरह की RAM को लगातार Refresh करना पडता हैं. तब जाकर इसमें आप डाटा स्टोर कर सकते है।
DRAM को CPU की main memory के रुप में use किया जाता हैं. क्योंकि इसमे से सम्पूर्ण data को Randomly प्राप्त किया जा सकता है। DRAM में नया data automatic ही स्टोर होते जाता है जिसके कारण CPU की कार्य करने की क्षमता बनी रहती है
DRAM को Volatile Memory भी कहते है इसी कारण से जब तक इसमे Power On रहता है। तब तक इसमे Data मौजूद रहता है और जैसे ही Power Off होता है। सारा डाटा डिलिट हो जाता हैं.
आज के समय मे Computers, mobail, Laptop आदि डिवाइसों में DRAM का ही use किया जाता है. क्योंकि यह SRAM से सस्ती होती है।
2. RAM बहुत ही स्पीड से कार्य करती है RAM का मुख्य कार्य होता है की सीपीयू CPU को जो भी फाइल की आवश्यकता होती है वह RAM बहुत ही कम समय में उसे उपलब्ध करा देती है
3. जब भी आपको कोई बड़ी एप्लीकेशन आपने डिवाइस में इंस्टॉल करते हैं तो वह उसकी स्टोरेज में इंस्टॉल होती है लेकिन जब आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक करते हैं तो रन होने के लिए स्टोरेज से उठकर आपकी RAM में आ जाती है
4. जब भी हम अपने कंप्यूटर में 4 से 5 एप्लीकेशन का एक साथ उपयोग करते हैं तो सीपीयू CPU एक या दो एप्लीकेशन को RAM से हटा देते हैं और जब हम फिर से भी उन्हें खोलते हैं तो उस एप्लीकेशन को जो RAM से हट गई थी उसे RAM में लोड होने में टाइम लगता है यह प्रॉब्लम कम GB की RAM होने के कारण आती है।
5. वहीं अगर आपके कंप्यूटर में ज्यादा GB की RAM होती है तो आप एक साथ 10 से 15 एप्लीकेशन भी ओपन कर सकते हैं और आपके कप्यूटर में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी ना ही कोई एप्लीकेशन ऑफ होगी और आप आसानी से अपना वर्क कर पाएंगे
6. अगर हम आज के समय में बात करें तो हम अपने Mobai, Computer या Leptop में बहुत से काम एक साथ करते हैं जैसे कि What'up चलाना हो या फेसबुक देखना हो या चैट करनी हो यह तक कि गाने भी सुनने होते है आदि आप इन सभी application का उपयोग एक साथ हम अपने डिवाइस में करते हैं तो RAM पर बहुत असर पड़ता है इसी कारण अगर आपके डिवाइस में RAM ज्यादा GB की होगी तो आप का Mobai, Computer या Leptop अच्छा चलेगा।
हम मोबाइल में RAM को बड़ा नहीं सकते हैं लेकिन कप्यूटर और लैपटॉप में हम RAM को बढ़ाकर लगा सकते हैं।
अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया कर हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
हम सब ने RAM (Random Access Memory) का नाम कभी ना कभी तो सुना ही होगा और आज के समय में अधिकतर स्मार्टफोन यूजर को RAM के बारे में जानकारी होती है जब भी वह कोई मोबाइल, कप्यूटर, या लैपटॉप लेने जाते हैं तो RAM के बारे में जरूर बात करते हैं तो आइए हम जानते हैं कि RAM क्या होती है What is RAM in hindi.इसके प्रकार तथा यह कैसे कार्य करती है। इसके बारे में विस्तार से सारी जानकारी।
RAM क्या है? (What is RAM in hindi)
"Random Access Memory" यह RAM का पूरा नाम है RAM को Main Memory भी कहा जाता है। वर्तमान में हम जो भी वर्क करते है वह सभी डेटा RAM में CPU की सहायता से आ जाता है RAM CPU का ही एक हिस्सा होती है यही कारण है कि हम इसके डेटा का उपयोग Direct कर सकते हैRAM एक प्रकार की Volatile Memory होती है RAM में जो डेटा स्टोर रहता है वह डेटा वर्तमान के लिए ही रहता है जैसे ही हम कप्यूटर को Shut Down करते है तो यह डेटा ऑटोमेटिक समाप्त हो जाता है
RAM का फुल फॉर्म (Full Form of RAM)
RAM फुल फॉर्म "Rendom Access Memory" होता है इसे आसान भाषा मे RAM कहा जाता है RAM इसका शॉर्ट नाम हैRAM कैसे कार्य करती है?
अगर हम RAM की बात करते हैं तो RAM हमारे कंप्यूटर मोबाइल या लैपटॉप इन डिवाइसों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करती है हम RAM (Random Access Memory) को एक उदहारण के जरिये समझने की कोशिश करते हैं कि RAM किस तरह कार्य करती हैआप मान लीजिए कि आप एक ऑफिस में काम कर रहे हैं और आपको कुछ फाइल्स की जरूरत है और वह फाइल एक दूसरे कमरे में रखी हुई है तो आप सीधे उठकर जाएंगे और जो फाइल की जरूरत है वह फाइल लेकर आ जाएंगे और उसे अपने डेक्स पर रख लेंगे और अपना काम खत्म कर लेंगे
लेकिन अगर आपके पास कोई दूसरा काम ऐसा आता है जिस काम में आपको ज्यादा फाइलों की जरूरत है तो आप फिर से कि वही कमरे में जाएंगे और जितनी फाइल की जरूरत है उतनी फाइल लेकर वापस आ जाएंगे और उस फाइलों को अपने डेस्क पर रख लेंगे लेकिन इतनी सारी फाइलों को रखने के लिए आपको डेस्क पर जगह भी होनी चाहिए अगर आपकी डेस्क बड़ी है तो आप अलग अलग करके सारी फाइलों को अपने डेस्क पर रख लेंगे और अपना काम आसानी से कर लेंगे और जब आपका काम समाप्त हो जाएगा तो आप सारी फ़ाइल को उठाकर वापस उसी कमरे में रख कर आ जाएंगे
मोबाइल फोन में भी RAM इसी तरह कार्य करती है आप उस कमरे को अपनी स्टोरेज और उस डेस्क को RAM समझ सकते हैं
RAM के प्रकार (Type of RAM) -
आज के समय में कंप्यूटर के लिए या मोबाइल लैपटॉप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है डिवाइस है तो हम आ जाएंगे कि रैम के कितने प्रकार होते है RAM मुख्यतः दो प्रकार की होती है● SRAM (Static Random Access Memory)
● DRAM (Dynamic Random Access Memory)
1. SRAM - इसका का पूरा नाम Static Random Access Memory होता हैं इस प्रकार की RAM में Data स्थिर ही रहता है तथा इस RAM को बार-बार Refresh करने की आवश्यकता नही होती है।
SRAM को Volatile Memory भी कहते है इसी कारण से जब तक इसमे Power On रहता है। तब तक इसमे Data मौजूद रहता है और जैसे ही Power Off होता है। सारा डाटा नस्ट हो जाता है। इसे Cache Memory के रूप में भी Use करते है।
2. DRAM - इसका का पूरा नाम Dynamic Random Access Memory होता है। इस तरह की RAM को लगातार Refresh करना पडता हैं. तब जाकर इसमें आप डाटा स्टोर कर सकते है।
DRAM को CPU की main memory के रुप में use किया जाता हैं. क्योंकि इसमे से सम्पूर्ण data को Randomly प्राप्त किया जा सकता है। DRAM में नया data automatic ही स्टोर होते जाता है जिसके कारण CPU की कार्य करने की क्षमता बनी रहती है
DRAM को Volatile Memory भी कहते है इसी कारण से जब तक इसमे Power On रहता है। तब तक इसमे Data मौजूद रहता है और जैसे ही Power Off होता है। सारा डाटा डिलिट हो जाता हैं.
आज के समय मे Computers, mobail, Laptop आदि डिवाइसों में DRAM का ही use किया जाता है. क्योंकि यह SRAM से सस्ती होती है।
RAM की विशेषता (Features of RAM)
1. RAM बहुत ही फास्ट मेमोरी होती है जितनी लागत में 16GB या 64GB का मेमोरी कार्ड बनता हैं उससे ज़्यादा लागत 1 GB की रैम बनाने में आ जाती है2. RAM बहुत ही स्पीड से कार्य करती है RAM का मुख्य कार्य होता है की सीपीयू CPU को जो भी फाइल की आवश्यकता होती है वह RAM बहुत ही कम समय में उसे उपलब्ध करा देती है
3. जब भी आपको कोई बड़ी एप्लीकेशन आपने डिवाइस में इंस्टॉल करते हैं तो वह उसकी स्टोरेज में इंस्टॉल होती है लेकिन जब आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक करते हैं तो रन होने के लिए स्टोरेज से उठकर आपकी RAM में आ जाती है
4. जब भी हम अपने कंप्यूटर में 4 से 5 एप्लीकेशन का एक साथ उपयोग करते हैं तो सीपीयू CPU एक या दो एप्लीकेशन को RAM से हटा देते हैं और जब हम फिर से भी उन्हें खोलते हैं तो उस एप्लीकेशन को जो RAM से हट गई थी उसे RAM में लोड होने में टाइम लगता है यह प्रॉब्लम कम GB की RAM होने के कारण आती है।
5. वहीं अगर आपके कंप्यूटर में ज्यादा GB की RAM होती है तो आप एक साथ 10 से 15 एप्लीकेशन भी ओपन कर सकते हैं और आपके कप्यूटर में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी ना ही कोई एप्लीकेशन ऑफ होगी और आप आसानी से अपना वर्क कर पाएंगे
6. अगर हम आज के समय में बात करें तो हम अपने Mobai, Computer या Leptop में बहुत से काम एक साथ करते हैं जैसे कि What'up चलाना हो या फेसबुक देखना हो या चैट करनी हो यह तक कि गाने भी सुनने होते है आदि आप इन सभी application का उपयोग एक साथ हम अपने डिवाइस में करते हैं तो RAM पर बहुत असर पड़ता है इसी कारण अगर आपके डिवाइस में RAM ज्यादा GB की होगी तो आप का Mobai, Computer या Leptop अच्छा चलेगा।
RAM कितनी जरूरी होती है?
आज के समय में अपने मोबाइल Mobai, Computer या Leptop में कम से कम 2 GB की RAM तो होनी ही चाहिए क्योंकि हम अपने डिवाइस में कोई भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो वह ज्यादा Space लेती है और जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे एप्लीकेशन का साइज भी बढ़ते जा रहा है इसी कारण हमें कम से कम 2 GB की RAM तो अपने Mobai, Computer या Leptop में जरूर लेनी चाहिए।हम मोबाइल में RAM को बड़ा नहीं सकते हैं लेकिन कप्यूटर और लैपटॉप में हम RAM को बढ़ाकर लगा सकते हैं।
आपने क्या सीखा ?
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं क्या आपको इस लेख के माध्यम से यह जरूर पता चल गया होगा कि RAM क्या है और यह कैसे काम करता है और RAM के सारे फायदे हमारी हमेशा से यही कोशिश होती है कि आपको हमारे लेख के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हो जाए।अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया कर हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Get toolszap Coupon codes and guide
जवाब देंहटाएं