Graphic card क्या है? What is graphic card in hindi and it's benefits.

दोस्तों आज हम जानेंगे कि Graphic card क्या होता है तथा इसकी आवश्यकता कहां पड़ती है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है तथा Graphic card कैसे कार्य करता है 

आज आप इस लेख के माध्यम से Graphic card के बारे में सारी जानकारी देखेंगे

दोस्तों आज का टाइम Technology का युग है आज के समय में आप जब मार्केट में Computer या Laptop लेने जाते हैं तो आपने देखा होगा कि काफी हाईटेक तरीके के कंप्यूटर या लैपटॉप मार्केट में उपलब्ध है
Graphic card क्या है? इसकी सम्‍पूर्ण जानकारी। (What is graphic card in hindi.)


जब भी आप मार्केट में अच्छे Graphic card वाले कप्यूटर या लैपटॉप लेने जाते हैं तो वह सामान्य कंप्यूटर या लैपटॉप की तुलना में काफी महंगे होते हैं

हालांकि ऐसा नहीं है कि सामान्य कंप्यूटर या लैपटॉप में Graphic card नहीं होता है उनमे ग्राफीक कार्ड होता है

तो फिर ऐसा क्यों होता है कि हाई Graphic card वाले कंप्यूटर या लैपटॉप महंगे मिलते हैं हाई ग्राफिक कार्ड वाले कंप्यूटर का कार्य क्या होता है दोस्तों आज इसी विषय के बारे में जानेंगे कि ग्राफिक कार्ड क्या होता है 

इसका उपयोग कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे किया जाता है और ग्राफिक कार्ड के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारियां को इस लेख के माध्यम से जानेंगे।

Graphic card क्या है?

Graphic card एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर कार्ड होता है Graphic card आपके कंप्यूटर लैपटॉप यहां तक कि मोबाइल में भी होता है यह कार्ड आपके कप्यूटर में कंपनी द्वारा पहले से ही Graphic card दिया जाता है 

जो कि कंप्यूटर में पहले से ही इनबिल्ड होता है लेकिन अगर आप चाहे तो आप अपने आवश्यकतानुसार अपने कप्यूटर के मदरबोर्ड में ग्राफिक कार्ड को बाजार से खरीद कर लगवा भी सकते हैं

इन्हें भी देखे-
WIFI क्या है? इसकी पूरी जानकारी।
Prosesar क्या है? इसकी पूरी जानकारी।

कप्यूटर के Motherboard में पहले से स्लॉट दिया रहता है Graphic card को लगाने का जिसमे हम ग्राफिक कार्ड लगा सकते है लेकिन स्मार्टफोन में यह कार्य नहीं किया जा सकता क्योंकि इस स्मार्टफोन में ऐसा कोई स्लॉट दिया नहीं होता है 

जिससे कि मोबाइल में ग्राफिक कार्ड लगा सके अगर आपको ज्यादा हाई ग्राफिक कार्ड का स्मार्टफोन चाहिए तो आपको आवश्यकतानुसार ग्राफिक कार्ड का चयन करके नया मोबाइल ही लेना होगा। 

अब तो आप समझ गए होंगे कि ग्राफिक कार्ड क्या होता है अब हम जानते हैं कि ग्राफिक कार्ड काम कैसे करता है

Graphic card कार्य कैसे करता है?

आज के समय में सभी लैपटॉप या कंप्यूटर में अच्छी क्वालिटी के ग्राफिक कार्ड होना बहुत आवश्यक हो गया है क्योंकि आज के समय में सब अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गेमिंग करना वीडियो एडिटिंग करना या हाई क्वालिटी का कार्य करना चाहते हैं 

और यह सारे वर्क करने के लिए आपको ग्राफिक कार्ड का होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

अगर आप अपने कंप्यूटर में गेमिंग करना चाहते हैं या वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं या फिर किसी बड़े सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर करना चाहते हैं 

यह सब करने के लिए आपको Graphic card की जरूरत होगी साधारण ग्राफिक कार्ड से आप अपने कंप्यूटर में वीडियो देखना या कोई छोटा मोटा कार्य तो कर लेंगे 

लेकिन उसकी सहायता से वीडियो एडिटिंग वा गेमिंग नहीं की जा सकती और ना ही किसी बड़े सॉफ्टवेयर को आप चला पाएंगे सामान्य ग्राफिक कार्ड नॉर्मल कार्यों के लिए होता है

जो Graphic card हम अलग से अपने सीपीयू (CPU) में लगाते हैं उसमें अपनी खुद की रैम (RAM) वा प्रोसेसर (Proseseer) होती है जिससे आपके कंप्यूटर की मेमोरी Memory Free हो जाती है 

और आपका कप्यूटर Hang नहीं हो पाता है और आप अपने कंप्यूटर पर काफी अच्छी तरीके से गेमिंग व वीडियो एडिटिंग और बड़े सॉफ्टवेयर को Run करा सकते हैं इसीलिए हाई ग्राफिक कार्ड की जरूरत पड़ती है

अच्छा Graphic card कैसे खरीदें

इस लेख के माध्यम से आप यह तो जा नहीं रहे होंगे कि Graphic card किसे कहा जाता है और उसका यूज़ कहां किया जाता है 

लेकिन आप ग्राफिक कार्ड को पहचानेंगे कैसे कि हमें कैसा Graphic card लेना चाहिए हमारे कंप्यूटर के लिए कौन सा ग्राफिक कार्ड सही होगा तो आइए जानते हैं कि हमें ग्राफिक कार्ड कैसा लेना चाहिए।

दोस्तो जिस प्रकार RAM को GB में मापा जाता है ठीक उसी प्रकार Graphic card को Frame Per Second (FPS) में मापा जाता है। 

हम इसे इसकी यूनिट भी कह सकते है FPS के माध्यम से हम Graphic card की छमता के बारे में पता लगा सकते है जब भी आप ग्राफिक कार्ड को खरीदने जाते हैं 

तो आपको ग्राफिक कार्ड में FPS जरूर चेक करना चाहिए कि आप कितने FPS का ग्राफिक कार्ड ले रहे हैं FPS से ही कार्ड की कीमत भी तय होती है

FPS के साथ साथ आपको Graphic card में ओर दूसरी चीजे भी जरूर देखनी चाहिए जैसे की -

1. Bits
2. Memory
3. GPU Clock Speed
4. RAMDAC Speed
5. Memory Bandwidth
6. Memory Clock Rate

आपने क्या सीखा ?

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं क्या आपको इस लेख के माध्यम से यह जरूर पता चल गया होगा कि Graphic card क्या है और यह कैसे काम करता है 

और Graphic card के सारे फायदे हमारी हमेशा से यही कोशिश होती है कि आपको हमारे लेख के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हो जाए।

अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया कर हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने